राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा एक दम साफ हो गई है. इस साल सबसे कम एक्यूआई 56 दर्ज की गई है. इसके साथ ही जुलाई का पहला सप्ताह वायु गुणवत्ता के लिहाज से 'संतोषजनक' रहा है.
मौसम पर नजर रखने वाली संस्था ने बताया कि इससे पहले जून महीने में पहले सात दिनों तक एयर क्वालिटी इंडेक्स या एक्यूआई 100 से कम दर्ज किया गया था. मसलन, जुलाई महीने की शुरुआत से ही बारिश हो रही है और यही वजह है कि एक्यूआई में सुधार देखा गया है.
यह भी पढ़ें: नेपाल से उत्तराखंड तक भारी बारिश बनी आफत, बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, यूपी में अलर्ट
दिल्ली में दर्ज किया गया एक्यूआई 56
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, शाम 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 56 दर्ज किया गया है. इस रीडिंग के साथ दिल्ली में एक्यूआई "संतोषजनक" रहा है. 1-7 जुलाई तक AQI "संतोषजनक" श्रेणी में रहा है, जिसमें रविवार को साल का सबसे कम AQI दर्ज किया गया है. वहीं नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 57 दर्ज किया गया है.
शून्य से 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं 51-100 के बीच एक्यूआई "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच का "मध्यम", 201 और 300 के बीच का "खराब", 301 और 400 के बीच का "बहुत खराब" और 401 और 500 के बीच का "गंभीर" माना जाता है.
दिल्ली में तापमान में भी आई गिरावट
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को शहर में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.8 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ समय में दिल्ली का मौसम बादल छाए रहने के साथ ठंडा रह सकता है.
यह भी पढ़ें: नेपाल में बारिश से बिहार पर मंडराया बाढ़ का खतरा... उफान पर कोसी, गंडक और बागमती
13 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान
मौसम विभाग ने शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बूंदा-बांदी या बिजली चमकने के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है. आईएमडी ने अगले सात दिनों का पूर्वानुमान दिया है, जिसके मुताबिक 13 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है.
aajtak.in