Akshardham Express Train: अहमदाबाद-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन अब 'अक्षरधाम एक्सप्रेस' के नाम से जानी जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यह ऐलान किया. बता दें कि अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी जी महाराज के शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ है, जहां रेल मंत्री भी पहुंचे. यह महोत्सव 600 एकड़ में फैले क्षेत्र में हो रहा है. कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा.
दोनों अक्षरधाम मंदिरों को जोड़ती है ये ट्रेन
अश्विनी वैष्णव आयोजन में पहुंचे और महंत का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि अहमदाबाद-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अब 'अक्षरधाम एक्सप्रेस' के नाम से जानी जाएगी. रेल मंत्री ने कहा कि यह ट्रेन दिल्ली और अहमदाबाद स्थित दोनों अक्षरधाम मंदिरों को जोड़ती है. वैष्णव के मुताबिक, यह कदम स्वामीनारायण समुदाय की ओर से किए जा रहे बड़े सेवाभाव के प्रति एक छोटा सा आभार भर है.
'प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि'
रेल मंत्री ने कहा, 'प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि के तौर पर दिल्ली और अहमदाबाद को जोड़ने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को जल्द ही अक्षरधाम एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा.' वैष्णव ने वर्तमान बीएपीएस प्रमुख महंत स्वामी महाराज का आशीर्वाद भी लिया और समुदाय के सेवा कार्यों की दिल खोलकर सराहना की. बता दें कि प्रमुख स्वामी महाराज का जन्म 7 दिसंबर 1921 को हुआ था और वह बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख 1950 में बन गए थे. उनका निधन 13 अगस्त 2016 को हुआ था.
aajtak.in