दिल्ली के करोल बाग में बिल्डिंग का हिस्सा ढहने से 4 लोगों की मौत, 13 घायल

दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक मकान ढहने बड़ा हादसा हुआ है. इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया और मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.

Advertisement
करोल बाग में मकान ढहने से हादसा करोल बाग में मकान ढहने से हादसा

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के करोल बाग इलाके में एक मकान ढहने बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल हैं. इससे पहले आज सुबह इलाके में इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया जिसके बाद कुल 18 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया था. इनमें से 4 की मौत हो गई है जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. 11 लोगों का इलाज फिलहाल जारी है और 1 व्यक्ति को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

Advertisement

मृतकों की पहचान अमन (12 वर्ष), मुकीम (25 वर्ष), मुजीब (18 वर्ष), मोसिन (26 वर्ष) के रूप में हुई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले थे. मुकीम, मुजीब और मोसिन महिलाओं की चप्पल बनाने का काम करते थे जबकि अमन उनसे मिलने आया हुआ था.

इससे पहले हादसा होने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता के लिए पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी हैं. दिल्ली फायर ब्रिगेड को आज सुबह 9.11 बजे इमारत ढहने के संबंध में कॉल आई. यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश जारी है. बता दें कि ढहने वाली बिल्डिंग करीब 25 वर्ग गज क्षेत्र में फैली हुई थी, जो पुरानी थी. 

पिछले महीने इसी तरह की एक घटना में, दिल्ली के मॉडल टाउन में भारी बारिश के दौरान पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त की जा रही एक जर्जर इमारत के ढहने से तीन लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

आतिशी ने जताया दुख

दिल्ली की होने वाली मुख्यमंत्री आतिशी ने घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "करोल बाग इलाके में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है. मैंने जिला अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएं. हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं. इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement