Deep Sidhu Accident: पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू मौत मामले में ट्रक ड्राइवर अरेस्ट, हरियाणा का रहने वाला है आरोपी

Deep Sidhu Death Case: पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू के भाई ने ट्रॉला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. आरोपी ड्राइवर कासिम हरियाणा के नूह का रहने वाला है.

Advertisement
15 फरवरी की रात दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. (फाइल फोटो) 15 फरवरी की रात दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • सोनीपत,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • सड़क हादसे में हुई थी दीप सिद्धू की मौत
  • हरियाणा के नूह का रहने वाला है ड्राइवर

पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस ने ट्रॉला ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर कासिम हरियाणा के नूह जिले का रहने वाला है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.  

बीते मंगलवार को देर रात मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. दरअसल, दीप अपनी मंगेतर के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे, तभी सोनीपत जिले के कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर खरखौदा टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी एक ट्रॉला से भिड़ गई थी. पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे और उनकी मंगेतर रीना राय की हालत गंभीर थी, जिन्हें तुरंत अस्पताल के लिए भेज दिया गया था. 

Advertisement

बता दें कि दीप सिद्धू उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर चले किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया था. इस मामले में सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी. 

परिजनों को साजिश का शक

दीप सिद्धू लाल किले हिंसा मामले में आरोपी थे और कई राजनीतिक पार्टियों से भी उनकी अनबन की बातें सामने आ रही थीं. उनके परिजनों और दोस्तों ने इस हादसे को साजिश करार दिया है.  सिद्धू के भाई ने ट्रॉला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. तभी से पुलिस को वाहन चालक की तलाश थी. 

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर कासिम को गिरफ्तार किया.

पंजाब चुनाव में सक्रिय थे दीप

दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था. उनके करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी. दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी. वो पंजाब चुनाव में दीप सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे.  

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement