Cyclone Mocha के असर से कहीं तेज हवाएं तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान मोचा का खतरा बढ़ता जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज यानी 7 मई को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान कुछ बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Advertisement
Cyclone Mocha (File Photo) Cyclone Mocha (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

चक्रवाती तूफान मोका का असर अब धीरे-धीरे नजर आ रहा है. तूफान के मजबूत होने की दिशा में कई राज्यों में आज तेज हवाएं और बारिश का सिलसिला बढ़ेगा. मौसम विभाग ने तूफान से प्रभावित इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही देश के अन्य इलाकों के मौसम का हाल बताया है.

IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के आस-पास के इलाकों में 8 मई से 12 मई के दौरान अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी. वहीं, तटीय और सीमावर्ती इलाकों में 8 से 11 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा 10 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के आस-पास के इलाकों में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज यानी 7 मई को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान कुछ बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि इसके बाद यानी अगले हफ्ते से आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़त दर्ज होगी.

दिल्ली में कब होगी बारिश?

Delhi weather update

उत्तर प्रदेश का मौसम

यूपी के राजधानी लखनऊ में भी आज हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि, अब बारिश के आसार नहीं है. लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है और अगले हफ्ते तक 40 डिग्री सेल्सियस का टॉर्चर शुरू हो जाएगा.

Advertisement

इन इलाकों में बारिश

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है. सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात संभव है. 

पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आँधी संभव है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement