Weather Update: ताकतवर हो रहा है साइक्लोन शाहीन, दिल्ली-NCR में भी बारिश के आसार

Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोन शाहीन की वजह से अगले 12 घंटे के दौरान गुजरात के जामनगर, राजकोट, अमरेली, बोटाद, भावनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, पोरबंदर और कच्छ के अलावा महाराष्ट्र और कोंकण के कई हिस्सों में भारी और तेज हवाएं चल सकती हैं.

Advertisement
Weather Forecast Latest Updates Weather Forecast Latest Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • 12 घंटे के अंदर और ताकतवर होगा साइक्लोन शाहीन
  • तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना

Weather Forecast Shaheen Latest Updates: गुजरात के ऊपर एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्वी अरब सागर और उससे सटे कच्छ के ऊपर एक डिप्रेशन में बदल गया है. आज शाम तक इसके और तीव्र होकर एक गहरे डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. अगले 12 घंटों में इसे चक्रवात शाहीन के रूप में और मजबूत होने के आसार है. इसके बाद यह पाकिस्तान और मकरान तट के करीब पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और इसके बाद यह भारतीय मुख्य भूमि से दूर चला जाएगा.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोन शाहीन की वजह से अगले 12 घंटे के दौरान गुजरात के  जामनगर, राजकोट, अमरेली, बोटाद, भावनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, पोरबंदर और कच्छ के अलावा महाराष्ट्र और कोंकण के कई हिस्सों में भारी और तेज हवाएं चल सकती हैं.

देश के अन्य राज्य भी झेल रहे हैं बारिश की मार

वहीं देश के कई राज्य इस समय भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. तामिलनाडु के नामाक्कल जिले में अचानक आई बाढ़ से अफरा-तफरी मच गई. वहीं जम्मू-कश्मीर में दो महिलाओं के बाढ़ में बह जाने की खबर है. फिलहाल दोनों महिलाओं की तलाश जारी है.

इन सबके अलावा बंगाल में भारी बारिश और साइक्लोन गुलाब के बाद भारी नुकसान पहुंचा है. कई लोग अभी भी बाढ़ के बीच फंसे हुए हैं. फिलहाल पश्चिम बंगाल में राहत और बचाव कार्य सुचारू रूप से जारी रहे इसके लिए सेना की 7 टुकड़ियां भेजी गई हैं.

Advertisement

जानें दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली (सीमापुरी, दिलशाद गार्डन, विवेक विहार, सीपी, आईटीओ) नोएडा, इंद्रपुरम, दादरी, छपरौला (यूपी) सोहाना, नूंह, तिजारा, भिवाड़ी (हर) के अलग-अलग स्थानों पर बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Latest Updates

अगले 24 घंटे मौसम का हाल

मौसम एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और तेलंगाना के, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की और माध्यम बारिश हो सकती है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement