Advertisement

Biparjoy LIVE: बिपरजॉय तूफान ने मचाया कहर, गुजरात के 940 गांवों की बिजली गुल, PM मोदी ने CM से ली हालात की जानकारी

गोपी घांघर | अहमदाबाद | 16 जून 2023, 6:52 AM IST

Biparjoy Latest Updates: महातूफान बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका असर तेज होता दिखाई दे रहा है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का पीक देर रात 12 के आसपास रहा. इसके बाद अब उसकी स्पीड कम होने लगी है. वहीं, 8 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. नेवी, एयरफोर्स, सेना, एनडीआरएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. 74 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Cyclone Biparjoy Updates( File photos)

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ में लैंडफॉल गुरुवार रात 12 बजे हो गया है. इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान का लैंडफॉल हो चुका है. अब वह कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ रहा है. हालांकि, उससे पहले कच्छ, जामनगर और द्वारका में तेज हवाओं के चलते इलेक्ट्रिक पोल्स और पेड़ों के गिरने की तस्वीरें सामने आ रही है. इन इलाकों की बिजली भी काट दी गई है.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब अलर्ट पर हैं. गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं. वहीं, नौसेना के 4 जहाज अभी स्टैंडबाय में रखे गए हैं. तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का असर है. ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं. 

Live Tracker में देखिए गुजरात के कितना करीब पहुंच चुका है Cyclone Biparjoy

 

 

6:52 AM (2 वर्ष पहले)

गड्ढे में फंसी बकरियों को बचाते समय डूबे पिता-पुत्र

Posted by :- akshay shrivastava

बिपरजॉय तूफान के बाद गुजरात के भावनगर में अपने पशुओं को बचाते समय एक पिता और पुत्र की मौत हो गई. भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के बाद इनके पशु एक गड्ढे में फंस गए थे. उन्हें बचाते समय ही दोनों डूब गए और उनकी मौत हो गई.

5:00 AM (2 वर्ष पहले)

मोरबी में तेज हवाओं से टूटे खंभे

Posted by :- akshay shrivastava

मोरबी में तेज हवाओं के चलते बिजली के तार और खंभे टूट गए. इसके कारण मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गुल हो गई. 11 गांवों में बिजली बहाल कर दी गई है. तटीय ग्रामीण और रेगिस्तानी इलाकों में 300 से ज्यादा बिजली के खंभे टूट गए हैं.

12:52 AM (2 वर्ष पहले)

गुजरात में तूफान के कारण 22 लोग घायल

Posted by :- akshay shrivastava

गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने बताया कि तूफान के कारण करीब 22 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. 23 पशुओं की जान चली गई है. 524 पेड़ गिर गए हैं. कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी गिरे हैं. 940 गांवों की बिजली गुल हो गई है.

11:47 PM (2 वर्ष पहले)

PM मोदी ने सीएम पटेल से ली हालात की जानकारी

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर तूफान के हालात की जानकारी ली. इस दौरान पीएम मोदी ने तूफान से हुए नुकसान और एशियाटिक शेरों के बारे में भी जानकारी ली.

Advertisement
11:45 PM (2 वर्ष पहले)

CM भूपेंद्र पटेल देर रात स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे 

Posted by :- Hemant Pathak

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चक्रवाती तूफान की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल आज देर रात गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर आपदा प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते सीएम भूपेंद्र पटेल
11:41 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात में 18 जून तक 99 ट्रेनें रद्द की गईं

Posted by :- Hemant Pathak

चक्रवात बिपारजॉय की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. जिन इलाकों में बिपरजॉय का असर है, उन इलाकों से गुजरने वाली, चलने वाली या टर्मिनेट होने वाली 99 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 23 और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं, 3 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 7 ट्रेनों का शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है. अब तक 99 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है, जबकि 39 ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट की गई हैं.

10:40 PM (2 वर्ष पहले)

सौराष्ट्र और कच्छ में होगी भारी बारिश

Posted by :- Hemant Pathak

मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ में आज और कल भारी बारिश जारी रहेगी. उसके बाद तूफान की तीव्रता कम हो जाएगी.
 

9:51 PM (2 वर्ष पहले)

महातूफान का लैंडफॉल देर रात तक चलेगा, कई इलाकों की बिजली काटी

Posted by :- Hemant Pathak

IMD के अनुसार तूफान के लैंडफॉल की प्रक्रिया शाम साढ़े 6 बजे शुरू हुई थी, जो कि आधी रात तक चलेगी. इसके चलते गुजरात के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं जखाऊ पोर्ट से आगे नलिया में सबसे ज्यादा 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एहतियात के तौर पर मांडवी, मुंद्रा, नलिया और लखापत की बिजली काट दी गई.

 

7:59 PM (2 वर्ष पहले)

द्वारका में कई पेड़ उखड़े, होर्डिंग्स गिरे

Posted by :- Hemant Pathak

गुजरात के द्वारका में महातूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं. कई होर्डिंग्स गिर गए. बिपरजॉय की वजह से जिले में तेज हवाएं चल रही हैं. 
 

Advertisement
7:41 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: नवसारी जिले के सभी स्कूल 16 जून तक रहेंगे बंद

Posted by :- Sachin Dubey

गुजरात के नवसारी जिले के सभी स्कूल साइक्लोन बिपरजॉय के मद्देनजर 16 जून को बंद रहेंगे.

 

7:32 PM (2 वर्ष पहले)

चक्रवात की रफ्तार धीमी होने के चलते लैंडफॉल की प्रकिया में लग रहा है समय

Posted by :- Sachin Dubey

चक्रवात बिपरजॉय का कच्छ के तट पर लैंडफॉल शुरू हो चुका है. फिलहाल 115 से 125 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने लैंडफॉल के वक्त 150 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जाहिर की थी.  मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के आगे बढ़ने की गति धीमी होने के कारण इस प्रक्रिया में लंबा समय लग रहा है.

7:26 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: गुजरात के मोरबी, जामनगर और द्वारका में बारिश के साथ हवाओं की रफ्तार हुई तेज

Posted by :- Sachin Dubey

साइक्लोन बिपरजॉय के प्रभाव के रूप में मोरबी में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश रही है. पूरे सौराष्ट्र में इस वक्त साइक्लोन बिपरजॉय के लैंडफॉल का असर दिख रहा है. द्वारका और जामनगर से भी भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर इलेक्ट्रक पोल और पेड़ गिरने की खबरें आ रही है.

 

 

7:19 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: कच्छ के कई इलाकों की बिजली काटी, तेज हवाओं से गिरे पेड़

Posted by :- Sachin Dubey

गुजराट के कच्छ में साइक्लोन बिपरजॉय के लैंडफाल की शुरुआत हो चुकी है. कच्छ में हवाएं फिलहाल 115 से 125  किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है. तेज हवाओं के चलते कई पेड़ों के गिरने की खबर है. बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए कई इलाकों की बिजली भी काट दी गई है. 

7:13 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है हवाओं की रफ्तार

Posted by :- Sachin Dubey

चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह प्रकिया आधी रात तक जारी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक लैंडफॉल के दौरान हवाओं की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

Advertisement
6:58 PM (2 वर्ष पहले)

कच्छ तट पर चक्रवात बिपरजॉय का लैंडफॉल शुरू

Posted by :- Sachin Dubey

गुजरात के कच्छ के जखाऊ पोर्ट पर लैंडफॉल की शुरुआत हो चुकी है. तूफान की रफ्तार तकरीबन 12 से 15 किलोमीटर की है. इस बीच कच्छ और सौराष्ट्र के अन्य इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. हवाओं की  115-125 किमी प्रति घंटे की हैं. मौसम महानिदेशक के मुताबिक मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा. इसके बाद तूफान कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा. 

6:38 PM (2 वर्ष पहले)

महातूफान से लड़ने के लिए 25 टीमों के साथ तैयार भारतीय नौसेना

Posted by :- Sachin Dubey

रियर एडमिरल कुणाल राजकुमार (चीफ स्टाफ ऑफिसर, ओपीएस, पश्चिमी नौसेना) ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय  कच्छ के तट से सिर्फ अब 80 किलोमीटर की दूरी पर है. यह किसी भी वक्त जखाऊ पोर्ट से टकरा सकता है. इस दौरान 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हम 25 से  अधिक टीमों के साथ तैयार हैं. इनमें चिकित्सा विशेषज्ञ के और तैराक भी शामिल हैं. 

 

6:17 PM (2 वर्ष पहले)

कच्छ के जखाऊ तट से सिर्फ 80 किलोमीटर दूर साइक्लोन बिपरजॉय

Posted by :- Sachin Dubey

साइक्लोन बिपरजॉय जखाऊ से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर है. मौसम विभाग के मुताबिक जखाऊ के तट से तूफान कुछ ही घंटों में टकरा सकता है. इसके बाद यह कमजोर होकर राजस्थान की तरफ निकल जाएगा.  आईएमडी के पूर्व डीजी अजीत त्यागी के मुताबिक साइक्लोन के दौरान 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

6:06 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: महातूफान के मद्देनजर 15 शिप औऱ 7 एयरक्राफ्ट तैनात

Posted by :- Sachin Dubey

चक्रवात बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए 15 पानी के जहाजों को तैनात किया गया है. इसके लिए 7 एयरक्रॉफ्ट को SAR सर्विस के लिए तैयार रखा गया है. साथ ही 29 जेमिनी नावों के साथ 23 आपदा राहत दल, नावों के लिए 50 ओबीएम (आउट बोर्ड मोटर) 1000 लाइफजैकेट और 200 लाइफबॉय की व्यवस्था की गई है.
 

5:58 PM (2 वर्ष पहले)

NDRF ने द्वारका के रूपेन बंदर इलाके से 72 लोगों को सुरक्षित जगह किया गया शिफ्ट

Posted by :- Sachin Dubey

चक्रवात बिपरजॉय के बढ़ते खतरे को देखते हुए NDRF ने द्वारका के रूपेन बंदर के निचले इलाके से 72 नागरिकों को  निकालकर एनडीएच स्कूल, द्वारका में शिफ्ट किया. इनमें 32 पुरुष, 25 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं.

 

 

 

Advertisement
5:22 PM (2 वर्ष पहले)

मांडवी: धारा 144 के बाद भी घरों के बाहर निकल रहे लोग

Posted by :- Harshita Pandey

धारा 144 के बाद भी लोग घरों के बाहर निकले हुए हैं. प्रशासन बार-बार लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहा है. तूफान के असर से मांडवी में हवा बहुत तेज चल रही है. वहीं, बारिश भी तेजी से हो रही है. 

5:19 PM (2 वर्ष पहले)

मांडवी: चक्रवात से पहले काटी गई इलाके की बिजली

Posted by :- Harshita Pandey

मांडवी में चक्रवात का सीधा असर पड़ेगा. इसी को देखते हुए इस इलाके में बिजली काट दी गई है. बता दें, 6 से 8 बजे के बीच तूफान कच्छ से टकराएगा. 

5:12 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Latest Updates: द्वारका में चल रहीं तेज हवाएं और बारिश

Posted by :- Harshita Pandey

Biparjoy Cyclone Update: द्वारका में तेज हवाएं चल रही हैं. लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. जैसे-जैसे चक्रवात नजदीक आ रहा है, मौसम बिगड़ता जा रहा है. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें डराने वाली हैं. 

5:06 PM (2 वर्ष पहले)

Landfall of Cyclone Biparjoy: देर शाम कच्छ से टकरा सकता है बिपरजॉय

Posted by :- Harshita Pandey

Biparjoy Latest Updates: देर शाम कच्छ के इलाके से देर शाम टकरा सकता है चक्रवात बिपरजॉय. मौसम विभाग की मानें तो  शाम को 6 से 8 बजे के बीच तूफान कच्छ से टकरा सकता है. 

 

4:12 PM (2 वर्ष पहले)

Biparjoy Landfall Updates: सुरक्षित स्थानों पर लाए गए 1 लाख से ज्यादा लोग

Posted by :- Harshita Pandey

Cyclone Biparjoy Landfall: चक्रवात के खतरे को देखते हुए गुजरात के कोस्टल एरिया से अब तक 1 लाख लोगों को निकाला गया है. वहीं, लोगों के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की 19 टीमें और SDRF की 12 तीमें तैनात की गई हैं. 

Advertisement
4:06 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: आधी रात तक रहेगा चक्रवात बिपरजॉय का असर

Posted by :- Harshita Pandey

चक्रवात बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के 110km WSW और देवभूमि द्वारका का 160km WNW पर मौजूद है. इसके लैंडफॉल की प्रक्रिया आज शाम से शुरू होगी जिसका असर आधी रात तक रहेगा. 

 

3:46 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में NDRF की टीमें तैनात

Posted by :- Harshita Pandey

Cyclone Biparjoy Live Updates: चक्रवात बिपरजॉय आज शाम को को लैंडफॉल करेगा जिसका असर आधी रात तक जारी रहेगा. चक्रवात के खतरे को देखते हुए गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई हैं. चक्रवात का ज्यादा असर सौराष्ट्र के कई इलाकों में सबसे ज्यादा होगा. 

3:25 PM (2 वर्ष पहले)

Biparjoy Cyclone Updates: जामनगर एयरपोर्ट पर 16 जून तक उड़ाने रद्द

Posted by :- Harshita Pandey

 

3:22 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: मांडवी में चल रहीं तेज हवाएं और हो रही भारी बारिश

Posted by :- Harshita Pandey

 

3:19 PM (2 वर्ष पहले)

वलसाड: चक्रवात बिपरजॉय के असर से समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें

Posted by :- Harshita Pandey

 

Advertisement
2:27 PM (2 वर्ष पहले)

अगले 3 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Humra Asad

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात राज्य के द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और कच्छ जिले में अगले 3 घंटे मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) के साथ हल्की गरज और अधिकतम सतही हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. 

1:40 PM (2 वर्ष पहले)

एनडीआरएफ डीजी, अतुल करवाल ने दी तैयारियों की जानकारी

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात बिपरजॉय पर NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि एनडीआरएफ की 18 और एसडीआरएफ की 12 टीमों को पूरे गुजरात में तैनात किया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा टीम कच्छ में है. अन्य विस्तृत तैयारियां भी कर ली गई हैं. गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें अस्पतालों में भेज दिया गया है. जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए भी राज्यभर में 15 स्थानों पर रिजर्व NDRF की टीमों को तैनात किया गया है.

 

12:45 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात में हवा की रफ्तार 60-70 किमी प्रति घंटे

Posted by :- Humra Asad

गुजरात के तटीय इलाकों में इस वक्त हवा की रफ्तार 60-70 किमी प्रति घंटे के आसपास है. एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट, निखिल मुधोलकर ने बताया कि तटीय इलाकों और निचले इलाकों का जायजा लिया गया है और वहां बलों को तैनात किया गया है और राज्य के लोगों से घर के अंदर रहने और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है.

12:36 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात तट के और करीब हुआ चक्रवात बिपरजॉय

Posted by :- Humra Asad

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज सुबह साढ़े आठ बजे अक्षांश 22.6N और लंबी 67.1E के पास, जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के लगभग 170km WSW और देवभूमि द्वारका के 210km पश्चिम में स्थित है. इसे लेकर सौराष्ट्र और कच्छ में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

12:00 PM (2 वर्ष पहले)

अरावली में भारी बारिश

Posted by :- Humra Asad

जैसे-जैसे चक्रवाती तूफान तट के नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे इसका असर बढ़ता नजर आ रहा है. इसी के चलते गुजरात के अरावली जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.

Advertisement
11:07 AM (2 वर्ष पहले)

इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Posted by :- Humra Asad

 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समीक्षा बैठक के लिए स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चक्रवात बिपोरजॉय के असर पर गांधीनगर से नजर रख रहे हैं. बता दें कि चक्रवात पर केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक सभी पैनी नजर बनाए हुए हैं.

11:04 AM (2 वर्ष पहले)

तूफान के अलर्ट के बीच रेलवे ने रद्द कर दीं कई ट्रेनें

Posted by :- Sana Zaidi

तेज हवाओं और तूफान के ट्रेनों के चलने पर अनहोनी घटना हो सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने पश्चिम रेलवे द्वारा 15 जून को पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी दी. वहीं, इससे पहले डब्ल्यूआर ने सात और ट्रेनों को रद्द करने बात कही थी. इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के मद्देनजर तीन अन्य ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट और चार अन्य सेवाओं को शॉर्ट-ऑर्गिनेट किया गया. रेलवे के मुताबिक, अब तक 76 ट्रेनें रद्द की गई हैं और 36 ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेटेड व 31 शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है.

10:29 AM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Alert: राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक अलर्ट मोड में

Posted by :- Sana Zaidi

बिपरजॉय तूफान को लेकर इस वक्त राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक अलर्ट मोड पर है. देश के गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, गुजरात के मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन से जुड़ा हर कर्मचारी और मौसम विभाग सबकी नजर इस वक्त सिर्फ बिपरजॉय तूफान पर है.

 

10:27 AM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi

 

9:56 AM (2 वर्ष पहले)

Strong winds in the coastal town of Dwarka

Posted by :- Sana Zaidi

महातूफान बनकर गुजरात की ओर बढ़ रहे बिपरजॉय को गुजरात के आठ जिलों में रेड अलर्ट है. बिपरजॉय तूफान के आज शाम 4 बजे कच्छ तट से गुजरने का अनुमान है, लेकिन भगवान कृष्ण से जुड़ी द्वारका नगरी पर सभी की नजर टिकी हुई है. कहा जाता है कि द्वारका पर जब भी कोई विपदा आई तो द्वारकाधीश ने नगरी की रक्षा की है. द्वारकाधीश के जगत मंदिर में आज भी ध्वज नहीं बदला जाएगा. 

Advertisement
9:34 AM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy Landfall Timing

Posted by :- Sana Zaidi

चक्रवात के आज शाम 4-5 बजे के बीच लैंडफॉल करने की उम्मीद है.  गुजरात के कच्छ में NDRF की 6, RPF की 3 SDRF की 2 टीमें तैनात की गई हैं. 20,000 से अधिक जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

9:04 AM (2 वर्ष पहले)

IMD Rain Alert: गुजरात के पोरबंदर, कच्छ और द्वारका में भारी बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, रोजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना है.

8:51 AM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Update: 20 फीट ऊंची लहरें उठने का अनुमान

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जून को अरब सागर के उत्तर-पूर्व में बहुत हलचल होगी. समंदर में 9 फीट से लेकर 20 फीट तक तूफानी लहरें उठेंगी. समंदर में आने वाली हाई-टाइड से तटीय इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से मूसलाधार बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

8:49 AM (2 वर्ष पहले)

Rain Today: केरल के कई इलाकों में सुबह-सुबह बारिश

Posted by :- Sana Zaidi
8:40 AM (2 वर्ष पहले)

द्वारका भड़केश्वर महादेव मंदिर के पास का नजारा

Posted by :- Humra Asad

गुजरात के द्वारका में स्थित भड़केश्वर महादेव मंदिर के पास भी समुंद्र में खलबली मची हुई है.

Advertisement
8:37 AM (2 वर्ष पहले)

गुजरात के कच्छ का ड्रोन व्यू

Posted by :- Humra Asad
8:35 AM (2 वर्ष पहले)

द्वारका के गोमती घाट में तेज हवाएं और ऊंची लहरें

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात बिपरजॉय के तेज होने से गुजरात के द्वारका के गोमती घाट में हाईटाइड देखने को मिल रहा है. यहां भी तेज हवाओं के साथ ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.

8:34 AM (2 वर्ष पहले)

बंद रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात के मद्देनजर देवभूमि द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर आज भक्तों के लिए बंद रहेगा.

8:34 AM (2 वर्ष पहले)

मांडवी में तेज हवाएं और बेकाबू समुद्र

Posted by :- Humra Asad

गुजरात के मांडवी में समुद्र खराब स्थिति में है, यहां ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और तेज हवाएं चल रही हैं.

8:33 AM (2 वर्ष पहले)

कहां मौजूद है बिपरजॉय?

Posted by :- Humra Asad

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय रात ढाई बजे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर वीएससीएस, जखाऊ पोर्ट (गुजरात) से लगभग 200 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित रहा. 15 जून की शाम तक तूफान जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों को पार करेगा.