मिजोरम में BSF और NCB की बड़ी कार्रवाई, 9.6 लाख 'याबा' टैबलेट्स जब्त, 3 गिरफ्तार

सेरछिप में BSF और NCB ने संयुक्त कार्रवाई कर 9.6 लाख मेथाम्फेटामाइन (याबा) टैबलेट बरामद कीं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 144 करोड़ रुपये आंकी गई है. कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले 21 अगस्त को भी 5 लाख टैबलेट और हेरोइन ज़ब्त हुई थी. लगातार हो रही बड़ी बरामदगी से ड्रग तस्करी नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है.

Advertisement
 9.6 लाख टैबलेट जब्त.(Photo: Representational) 9.6 लाख टैबलेट जब्त.(Photo: Representational)

aajtak.in

  • सेरछिप,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

मिजोरम के सेरछिप जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त अभियान चलाकर सीमा पार नशीली दवाओं की तस्करी को करारा झटका दिया है. इस अभियान में 9.6 लाख मेथाम्फेटामाइन टैबलेट्स (याबा) बरामद की गई हैं. इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 144 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को खुफिया इनपुट पर BSF और NCB की टीम ने सेरछिप कस्बे के पास एक पिकअप ट्रक को रोका. तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुईं. गिरफ्तार आरोपी आइजोल के निवासी बताए जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये गोलियां म्यांमार से भारत में तस्करी कर लाई जा रही थीं और इन्हें बड़े नेटवर्क के जरिए विभिन्न राज्यों में खपाने की योजना थी.

यह भी पढ़ें: नशे के रूट पर पुलिस का प्रहार, मिजोरम के ट्रक से 5.64 लाख की हेरोइन बरामद

यह लगातार दूसरी बड़ी कामयाबी है, जो BSF और NCB की टीम को मिली है. इससे पहले 21 अगस्त को भी BSF, NCB और मिजोरम एक्साइज एवं नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आइजोल-चंपाई हाईवे (NH-6) पर लगभग 5 लाख याबा टैबलेट्स और 36 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी. उस समय आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और चार वाहन भी जब्त किए गए थे.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की लगातार सफलताओं से साफ है कि मिजोरम को ड्रग्स तस्करी के ट्रांजिट पॉइंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि सीमा सुरक्षा बल (BSF), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और राज्य एजेंसियां मिलकर इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार सघन अभियान चला रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement