Coronavirus: देश में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 2022 नए केस, 46 मौतें

Coronavirus Fresh Case: कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों में एक दिन पहले की अपेक्षा 9.2 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस में भी कमी आई है.

Advertisement
सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • कोरोना के नए मामलों में केरल शीर्ष पर
  • सिर्फ 5 राज्यों से 77 फीसदी नए मामले

Coronavirus Fresh Case: देश में कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2022 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों के ताजा आंकड़े के साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमितों की 4 करोड़ 31 लाख 38 हजार 393 पहुंच गई है. ताजा आंकड़े देखें तो नए मामलों में एक दिन पहले की तुलना में 9.2 फीसदी कमी आई है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 46 मौतें भी हुई हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कारण हुई मौतों की तादाद भी अब 5 लाख 24 हजार 459 पहुंच गई है. भारत में रिकवरी रेट अब 98.75 फीसदी पहुंच गया है. कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट भी अच्छा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस अवधि में 2099 संक्रमित ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना को मात दे चुके संक्रमितों की संख्या अब 4 करोड़ 25 लाख 99 हजार 102 पहुंच गई है.

देश में 14832 एक्टिव केस

देश में कोरोना के 14832 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या अधिक रही. इसकी वजह से एक्टिव केस में 123 की कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कुल 2 लाख 94 हजार 812 टेस्ट किए गए. कोरोना के नए मामलों के लिहाज से केरल शीर्ष पर है.

Advertisement

अकेले केरल से सामने आए 545 मामले

अकेले केरल में ही कोरोना से संक्रमण के 545 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली 365 नए मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र 326 नए मामलों के साथ तीसरे और कर्नाटक 167 नए मामलों के साथ चौथे नंबर पर है. हरियाणा का नंबर छठा है. हरियाणा में 160 नए मामले सामने आए हैं. देशभर में सामने आए कुल नए मामलों में से 77.29 फीसदी मामले अकेले इन पांच राज्यों से आए हैं. केरल में ही 26.95 फीसदी नए मामले सामने आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement