कोरोना: पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति ने की राज्यपालों संग चर्चा, टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने पर जोर

प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि राज्यपाल अपने-अपने राज्यों में सर्वदलीय बैठक बुलाएं और कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर बातचीत करें कि आगे कैसे वैक्सीनेशन को बढ़ाना है और कोरोनावायरस को काबू करने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है. 

Advertisement
पीएम मोदी ने राज्यपालों संग कोरोना को लेकर चर्चा की. (फाइल फोटो) पीएम मोदी ने राज्यपालों संग कोरोना को लेकर चर्चा की. (फाइल फोटो)

राहुल श्रीवास्तव / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST
  • जनभागीदारी में राज्यपालों की भूमिका अहम: पीएम मोदी
  • बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा

देश में कोरोना से व्याप्त हालात और वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यों के राज्यपालों और उप राज्यपालों संग 14 अप्रैल को बैठक की. इस बैठक में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे. बैठक में कोरोना को लेकर के भारत सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए हैं. इसको लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया गया. कितनी बार प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई, कितनी बार राष्ट्र को संबोधित किया कब-कब ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक की गई. इन तमाम चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने बैठक में राज्यपालों को कहा कि राज्यपाल अपने-अपने राज्यों में सर्वदलीय बैठक बुलाएं और कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर बातचीत करें कि आगे कैसे वैक्सीनेशन को बढ़ाना है और कोरोना वायरस को काबू करने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है. प्रधानमंत्री की राज्यपालों के साथ बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जनभागीदारी में राज्यपाल एक मजबूत स्तंभ हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी राजनीतिक दल, एनजीओ और संगठन सहयोग दें. पीएम मोदी ने कोरोना ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर जोर दिया. पीएम मोदी ने आरटीपीसीआर टेस्ट की बढ़ती संख्या की आवश्यकता के बारे में भी बताया. पीएम मोदी ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में राज्यों को वैक्सीन दिलाने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है.

पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक क्षमता का उचित इस्तेमाल करने को कहा. उन्होंने राज्यपालोें से राज्य सरकार और समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा. उन्होंने कहा कि राज्यपालों के सामाजिक नेटवर्क एंबुलेंस, वेंटिलेटर्स और अस्पतालों में ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ाने में अहम योगदान निभा सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के हमारे छात्रों की कोरोना के खिलाफ जनभागीदारी में गवर्नर अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछली साल की तरह इस साल भी एनसीसी और एनएसएस अहम भूमिका निभा सकता है. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने लोगों से कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देशों के पालन करने की अपील की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement