PM मोदी की मीटिंग के लाइव टेलिकास्ट पर बवाल, सिसोदिया ने पूछा- आज नहीं टूटा प्रोटोकॉल?

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा आज की मीटिंग में प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य टीवी पर लाइव प्रसारित हुआ. पिछली बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल के लाइव प्रसारण पर आपत्ति थी कि प्रोटोकॉल तोड़ा गया, आज के प्रोटोकॉल में इसकी इजाज़त थी?

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • मीटिंग के लाइव टेलिकास्ट पर विवाद
  • डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने पूछा सवाल

कोरोना पर 8 राज्यों के 46 डीएम के साथ अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. पीएम मोदी ने कहा कि चुनौती बड़ी है, लेकिन हम अपने हौसले से कोरोना को हराएंगे. पीएम ने ये भी जोर देकर कहा कि भारत मजबूती से आगे बढ़कर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेगा. इस मीटिंग के लाइव टेलिकास्ट पर विवाद शुरू हो गया है.

Advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आज की मीटिंग में प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य टीवी पर लाइव प्रसारित हुआ. पिछली बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल के लाइव प्रसारण पर आपत्ति थी कि प्रोटोकॉल तोड़ा गया, आज के प्रोटोकॉल में इसकी इजाज़त थी? कैसे पता चले कि कौन सी बैठक से लाइव प्रसारण हो सकता है, कौन सी में नहीं?'

केजरीवाल के लाइव टेलिकास्ट पर PM ने जताई थी आपत्ति
दरअसल, पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना मरीजों के इंतजामों पर बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऑक्सीजन का मुद्दा उठाया. केजरीवाल इस दौरान कोराना वायरस के खिलाफ एक नेशनल प्लान लाने की बात कह रहे थे.

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संबोधन का हिस्सा टीवी पर चला दिया गया था. पीएम मोदी ने इसी का विरोध किया. पीएम मोदी ने उन्हें टोक दिया. पीएम मोदी ने केजरीवाल से कहा कि यह हमारे प्रोटोकॉल के खिलाफ है. पीएम मोदी ने कहा कि कोई मुख्यमंत्री किसी इन-हाउस मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट नहीं कर सकता.

Advertisement

जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोका, वैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग में अपने संबोधन को टेलीकास्ट करने के मामले में खेद जताया और माफी मांग ली. इस बैठक के दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा था कि अगर दिल्‍ली के लिए आ रहे ऑक्‍सीजन टैंकर को कोई राज्य रोक ले तो केंद्र सरकार में उन्हें किनसे बात करनी चाहिए?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement