बांग्लादेश बॉर्डर सील होने से मेडिकल वीजा पर भारत आए लोग फंसे, बॉर्डर पर हंगामा

बांग्लादेश से मेडिकल वीजा पर इलाज कराने आए लोगों की हालत बिगड़ गई है. वह वतन वापस जाना चाहते हैं, लेकिन पाबंदियां लगा दी गई हैं. अब उनका कहना है कि हमारे पास पैसे नहीं है, क्यों न हमें गोली ही मार दो.

Advertisement
बांग्लादेश बॉर्डर पर हंगामा करते लोग बांग्लादेश बॉर्डर पर हंगामा करते लोग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • बांग्लादेश बॉर्डर पर लोगों का हंगामा
  • वतन वापस जाने की कर रहे हैं मांग

कोरोना से उन लोगों की तकलीफ ज्यादा बढ़ गई है, जो दूसरे देश से आकर भारत में इलाज करा रहे थे. बांग्लादेश से मेडिकल वीजा पर इलाज कराने आए लोगों की हालत बिगड़ गई है. वह वतन वापस जाना चाहते हैं, लेकिन पाबंदियां लगा दी गई हैं. अब उनका कहना है कि हमारे पास पैसे नहीं है, क्यों न हमें गोली ही मार दो.

Advertisement

दरअसल, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए क्रास बॉर्डर मूवमेंट बंद है. इसका नुकसान उन लोगों को उठाना पड़ रहा है, जो बांग्लादेश से मेडिकल वीजा पर भारत आए हैं. सोमवार देर रात को यह लोग पश्चिम बंगाल के बनगांव बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन बांग्लादेश नहीं जा पाए. इसके बाद इन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

मरीज और उनके रिश्तेदार, जो इलाज के लिए भारत आए थे, सोमवार सुबह बांग्लादेश जाने के लिए पेट्रापोल के बंदरगाह पर पहुंचे. वह बांग्लादेश जाने में असमर्थ रहे. उन्होंने शाम को विरोध शुरू कर दिया. उनके मुताबिक, आज वीजा का आखिरी दिन है, पैसा नहीं है .. अब हम अचानक कहां जाएं? क्यों नहीं हमें गोली ही मार दो.

हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि अचानक ही बॉर्डर बंद करना का ऐलान किया गया, कम से कम हमें 24 घंटे का वक्त तो दिया जाता. अब लोग दर-दर भटक रहे हैं. मरीज के साथ उनके तीमारदार परेशान हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement