कांग्रेस में जल्द ही होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले संगठन में बदलाव होने लगे हैं. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर श्रीनिवास बी.वी. की नियुक्ति की. इससे पहले श्रीनिवास बी.वी. को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन अब पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
इस नियुक्ति के बाद यूथ कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया है कि वो लीडर जो सभी को प्रेरणा देते हैं. श्रीनिवास को यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के लिए बधाई, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का हमपर विश्वास जताने के लिए शुक्रिया.
कोरोना संकट काल हो या फिर किसी भी राज्य में कोई आपदा का वक्त हो, इस दौरान यूथ कांग्रेस के श्रीनिवास हर जगह नजर आए हैं. लगातार वो सोशल मीडिया पर लोगों की मदद करते दिखते हैं, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता में बड़ा उछाल हुआ है.
सिर्फ सामाजिक कार्यों में ही नहीं बल्कि यूथ कांग्रेस ने समय-समय पर मोदी सरकार के खिलाफ बड़ी आवाज उठाई है. बुधवार को भी चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और किसानों के हक में आवाज उठा रहे हैं.
कर्नाटक से आने वाले श्रीनिवास ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत बतौर NSUI सदस्य ही की थी, जिसके बाद उन्हें जिला समिति का अध्यक्ष बनाया गया. साल 2018 में श्नीनिवास को यूथ कांग्रेस का उपाध्यक्ष बना दिया गया. 2019 चुनाव के बाद से वो बतौर अंतरिम अध्यक्ष यूथ कांग्रेस के साथ रहे और अब अध्यक्ष बना दिया गया.
आनंद पटेल