गोवा: मिग-29K के पायलट कमांडर निशांत सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

निशांत सिंह ने अपने सहयोगी कमांडर के साथ मिग-29 से 26 नवंबर को शाम 5 बजे उड़ान भरी थी. ये विमान अरब सागर में क्रैश हो गया था.

Advertisement
कमांडर निशांत सिंह को सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई. कमांडर निशांत सिंह को सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई.

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST
  • मिग-29के विमान क्रैश में मारे गए थे कमांडर निशांत सिंह
  • सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई

भारतीय नौसेना के फाइटर पायलट कमांडर निशांत सिंह को सैन्य सम्मान के साथ गोवा में अंतिम विदाई दी गई. 26 नवंबर 2020 को मिग-29के विमान हादसे में उनकी जान चली गई थी.

शुक्रवार को निशांत सिंह की पत्नी नायाब रंधावा को स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिस ने तिरंगा और उनके पति की यूनिफार्म सौंपी. नौसेना अधिकारी के बेटे कमांडर निशांत सिंह हॉक और मिग-29 के लड़ाकू विमान के क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर थे. उनका निधन भारतीय नौसेना के लिए बड़ी क्षति है. 

Advertisement

निशांत सिंह ने यूएस नेवी के साथ एडवांस स्ट्राइक ट्रेनिंग भी ली थी. वह एक प्रशिक्षित पर्वतारोही थे और साथ ही वह एक कुशल नाविक भी थे.

बता दें कि निशांत सिंह ने अपने सहयोगी कमांडर के साथ मिग-29 से 26 नवंबर को शाम 5 बजे उड़ान भरी थी. ये विमान अरब सागर में क्रैश हो गया था. दूसरे कमांडर तलाश के दौरान पहले ही मिल गए थे. लेकिन निशांत सिंह की तलाश कई दिन तक की गई थी. 11 दिन के गहन सर्च ऑपरेशन के बाद निशांत का शव गोवा के तट से 30 मील दूर पाया गया. शव 70 मीटर गहरे पानी में था.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement