AG की मंजूरी मिलने के बाद SC में याचिका, कॉमेडियन कुणाल कामरा पर एक्शन की मांग

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट को लेकर कुछ ट्वीट किए थे, जिसके बाद उनपर कोर्ट की अवमानना का केस चलाने की इजाजत मांगी गई थी.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • कुणाल कामरा के खिलाफ SC में याचिका
  • विवादित ट्वीट पर एक्शन लेने की मांग

कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस चलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. कुणाल कामरा ने बीते दिनों ट्विटर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद अटॉर्नी जनरल केसी. वेणुगोपाल से उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का केस चलाने के लिए इजाजत मांगी गई थी. AG द्वारा इजाजत मिलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है. 

इस याचिका से इतर कुणाल कामरा ने अपने ट्वीट पर माफी मांगने से इनकार किया है और कहा है कि वो कोई वकील भी नहीं करेंगे, जो उनकी ओर से स्पष्टीकरण पेश करें. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 


दरअसल, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर तंज कसते हुए कुणाल कामरा ने कुछ ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज पर भी टिप्पणी की थी.

इसी के बाद श्रीरंग काटनेशवारकर ने इन ट्वीट पर अवमानना का केस चलाने की अनुमति मांगी थी. अटॉर्नी जनरल ने ये अनुमति दे दी थी. जिसके बाद अदालत में याचिका दायर की गई है.

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही सुप्रीम कोर्ट में वकील प्रशांत भूषण के कुछ ट्वीट को लेकर भी अवमानना का केस चला था. तब भी प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद अदालत की ओर से प्रशांत भूषण पर एक रुपये का जुर्माना लगाया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement