'मैं पीएम पद की रेस में नहीं, लेकिन...', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले CM केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि आज ईमानदार लोगों को जेल भेजा जा रहा है, बेईमान लोगों को ये अपनी पार्टी में शामिल करके संरक्षण देते हैं. ये व्यवस्था भी बंद की जाएगी, असली बेईमानों को पकड़ा जाएगा. साथ ही कहा कि वह पीएम पद की रेस में नहीं हैं.

Advertisement
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते केजरीवाल

पंकज जैन / आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ईमानदार लोगों को जेल भेजा जा रहा है, बेईमान लोगों को ये अपनी पार्टी में शामिल करके संरक्षण देते हैं. ये व्यवस्था भी बंद की जाएगी, असली बेईमानों को पकड़ा जाएगा. साथ ही कहा कि वह पीएम पद की रेस में नहीं हैं, लेकिन जो सरकार बनेगी वह उनसे कम करवाएंगे. उन्होंने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है, उसे भी वापस लेकर रहेंगे. 

Advertisement

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैंने कल कहा था कि 2014 में प्रधानमंत्रीजी ने बीजेपी के लिए नियम बनाए थे कि 75 साल की उम्र होने पर बीजेपी अपने किसी नेता को कोई जिम्मेदारी नहीं देगी, उन्हें रिटायर किया जाएगा. इसी आधार पर आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा, संतोष गंगवार, सुमित्रा महाजन को रिटायर किया गया. केजरीवाल ने कहा कि अगले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री जी 75 साल के हो जाएंगे, तो वह भी रिटायर हो जाएंगे. इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने कहा कि 75 साल वाला नियम मोदीजी के ऊपर लागू नहीं होगा. लेकिन इस बारे में प्रधानमंत्रीजी ने कुछ नहीं बोला है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि प्रधानमंत्रीजी इस नियम को अपने ऊपर लागू होने से नहीं रोकेंगे. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मैं पीएम पद की रेस में नहीं हूं लेकिन जो सरकार बनेगी मैं उनसे कम करवाऊंगा.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'अगर उनकी (बीजेपी) सरकार बनी तो वे सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे' वाली टिप्पणी पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्होंने (केजरीवाल) जो कहा है उसमें निश्चित रूप से वजन है, उन्हें लग रहा होगा कि योगी आदित्यनाथ यूपी में मजबूत हो रहे हैं. यही मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के साथ, राजस्थान में वसुंधरा राजे के साथ और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के साथ हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement