DSP बेटी को इंस्पेक्टर पिता ने 'नमस्ते मैडम' कहकर किया सैल्यूट, वायरल हुई PHOTO

माता पिता का सीना उस वक्त गर्व से चौड़ा हो जाता है जब उनका बच्चा सफल हो जाए. ऐसी ही कुछ आंध्र प्रदेश में देखने को मिला, राज्य पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर ने अपनी ही बेटी को सलाम किया. ये देख वहां, मौजूद सभी लोग खुश हो गए. सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर ने अपनी ही बेटी को सलाम किया.  

Advertisement
डीएसपी बेटी को सलाम करता पिता डीएसपी बेटी को सलाम करता पिता

आशीष पांडेय

  • तिरुपति,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • DSP बेटी को सर्किल इंस्पेक्टर पिता ने दी सलामी
  • ऑन ड्यूटी पिता ने नमस्ते मैडम कहकर किया सैल्यूट
  • आंध्र प्रदेश पुलिस ने साझा की तस्वीर

इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए हमें बहुत कुछ देखने और सुनने को मिलता है. ऐसे में हमारे सामने कई बार ऐसी तस्वीर सामने आ जाती है जो दिल को छू जाती है. ऐसी ही एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो रही है जहां, एक पुलिस अधिकारी महिला अधिकारी को सलाम कर रहा है. इसमें खास बात ये है कि ये दोनों अधिकारी पिता और बेटी हैं. 

Advertisement

माता पिता का सीना उस वक्त गर्व से चौड़ा हो जाता है जब उनका बच्चा सफल हो जाए. आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर ने अपनी ही बेटी को सलाम किया. ये देख वहां, मौजूद सभी लोग खुश हो गए. सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर ने अपनी ही बेटी को नमस्ते मैडम कहते हुए सलाम किया.  

आजतक Live TV

इस वाकये की जानकारी आंध्र प्रदेश पुलिस ने खुद ट्विट कर दी. राज्य पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा कि इस पर कहा कि आंध्र प्रदेश पुलिस परिवार को साथ लाता है. सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी डीएसपी बेटी जेसी प्रसांति को गर्व और सम्मान के साथ सलाम कर रहे हैं. 

ये दोनों पुलिस अधिकारी पहली बार ड्यूटी पर आमने-सामने आए थे. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश राज्य पुलिस ड्यूटी मीट 'इग्नाइट' में हिस्सा लेने के लिए दोनों तिरुपति में हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement