अरुणाचल से भारतीय युवक के अगवा होने पर आई चीन की प्रतिक्रिया, बोला - हमें जानकारी नहीं

जब भारतीय सेना को मिराम तारन के बारे में जानकारी मिली तो हॉटलाइन के माध्यम से तुरंत पीएलए से संपर्क किया गया था. उन्हें जानकारी दी गई कि जड़ी-बूटी इकट्ठा करने वाला एक युवक अपना रास्ता भटक गया है जिसे अभी तक नहीं ढूंढा जा सका है.

Advertisement
भारतीय युवक को अगवा किए जाने को लेकर चीन ने दिया जवाब भारतीय युवक को अगवा किए जाने को लेकर चीन ने दिया जवाब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • भारतीय युवक अरुणाचल प्रदेश से अगवा
  • चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, उसे नहीं है मामले की कोई जानकारी

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा से चीनी सैनिकों द्वारा एक युवक को अगवा किए जाने के मामले को लेकर चीन का बयान आया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है.

बता दें कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले से एक 17 वर्षीय युवक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था. लेकिन अब चीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसे घटना की जानकारी नहीं है.

Advertisement

चीन की तरफ से कहा गया है कि पीएलए सीमाओं को नियंत्रित करता है और "अवैध प्रवेश" पर रोक लगाता है. पीएलए द्वारा टैरोन के अपहरण के आरोप पर उनकी प्रतिक्रिया पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'मुझे स्थिति की जानकारी नहीं है.

प्रवक्ता ने कहा, "चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी कानून के अनुसार सीमाओं को नियंत्रित करती है और अवैध प्रवेश और अन्य गतिविधियों पर रोक लगाती है."

अरुणाचल प्रदेश से सांसद तपीर गाओ ने बुधवार को सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा था कि मिराम तारन नाम के एक युवक को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने मंगलवार को सियुंगला इलाके के लुंगटा से अगवा कर लिया.

गाओ ने कहा कि राज्य के ऊपरी सियांग जिले में भारतीय क्षेत्र के अंदर से युवक का अपहरण किया गया था. गाओ ने मीडिया को बताया कि मिराम के दोस्त जॉनी यायिंग, जो भागने में सफल रहा था उसने पीएलए द्वारा अपहरण के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी थी.

Advertisement

रक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया तब आई है जब भारतीय सेना ने पीएलए से लापता लड़के का पता लगाने और तय प्रोटोकॉल के अनुसार उसे वापस करने के लिए सहायता मांगी है. 

बता दें कि इस पर विपक्षी दलों ने भी केंद्र सरकार से जवाब मांगा है और युवक की सकुशल वापसी की मांग की है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement