Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' तमिलनाडु तट पर दी दस्तक, कई इलाकों में बारिश, रेड अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान मैंडूस तूफान नौ दिसंबर की रात और 10 दिसंबर तड़के उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के बीच के तटीय इलाकों से होकर गुजरेगा. इसे लेकर तमिलनाडु के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. समुद्र में ऊंची उठती लहरों को साफ देखा जा सकता है. 

Advertisement
चक्रवाती तूफान मैंडूस का कहर चक्रवाती तूफान मैंडूस का कहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तमिलनाडु तट पर रात दो बजे दस्तक दे दी. यह तूफान शुक्रवार रात तक महाबलिपुरम के पास पहुंच गया था.  हालांकि अब यह तूफान कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है. आज दोपहर तक तूफान पूरी तरह से कमजोर पड़ जाएगा. तूफान की आशंका के मद्देनजर कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement

चेन्नई और महाबलिपुरम को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. तूफान के तमिलनाडु तट के करीब पहुंचने पर राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. किसी के हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं है. 

चेन्नई में सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देने के लिए 16,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स को तैनात किया गया है. इसके साथ ही तमिलनाडु आपदा मोचन बल के 40 सदस्यों सहित जिला आपदा मोचन बल की टीम के 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. 

कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

चक्रवाती तूफान मैंडूस की वजह से चेन्नई और कुड्डालोर सहित कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया गया. मौसम विभाग ने 10 दिसंर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Advertisement

चक्रवाती तूफान के कारण अधिकतम 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. तूफान अब उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में 55-65 किमी/घंटे की तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम तक 30-40 किमी प्रति घंटे तक कम हो जाएंगी.

पुडुचेरी में क्षेत्रीय प्रशासन ने शुक्रवार और शनिवार को पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया.

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत कार्यों से संबंधित सभी विभागों को तैयार रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बचाव दलों को तैनात किया है.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement