चंडीगढ़: पूर्व SP के घर पर ग्रेनेड अटैक केस में एक गिरफ्तार, पुलिस के रडार पर दो संदिग्ध

सूत्रों के मुताबिक, इस बात का शक है कि पाकिस्तान में बैठे रिंदा और USA में बैठे हैप्पी पचिया ने चंडीगढ़ में कोठी में हैंड ग्रेनेड अटैक को अपने लोकल स्लीपर सेल के जरिए अंजाम दिलवाया है.

Advertisement
चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक

अरविंद ओझा / अमन भारद्वाज / कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 10 में एक कोठी पर हैंड ग्रेनेड अटैक का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पंजाब के रिटायर एसपी इस हमले का निशाना थे, जो कई आतंकवादी मामले की जांच कर चुके हैं. जांच एजेंसियों को शक है कि यह हमला अमेरिका और पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकियों की साजिश है. साल 2023 में भी पूर्व एसपी पर अटैक की योजना बनाई गई थी और इसी कोठी की रेकी की गई थी लेकिन प्लान फेल हो गया था.

Advertisement

आजतक के पास साल 2023 की FIR कॉपी मौजूद है, जिसमें साफ लिखा है कि USA में मौजूद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पचिया ने पूर्व एसपी की हत्या की प्लानिंग की थी.

आतंकी हरविंदर और हरप्रीत ने मिलाया हाथ

साल 2023 में इस खुलासे के बाद पूर्व SP ने चंडीगढ़ की इस कोठी को छोड़ दिया था. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में एजेंसियों को इनपुट मिला है कि पाकिस्तान में बैठा गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और USA में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पचिया ने हांथ मिला लिया है. दोनों मिलकर ISI के इशारे पर पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, इस बात का शक है कि पाकिस्तान में बैठे रिंदा और USA में बैठे हैप्पी पचिया ने चंडीगढ़ में कोठी में हैंड ग्रेनेड अटैक को अपने लोकल स्लीपर सेल के जरिए अंजाम दिलवाया है. सूत्रों के मुताबिक शूटर्स और उनके हैंडलर्स को ये जानकारी ही नहीं थी कि पूर्व एसपी साल 2023 में अपनी हत्या की साजिश के खुलासे के बाद ये कोठी छोड़ कर चले गए हैं. हमलावर ये मानकर चल रहे थे कि कोठी में अब भी पूर्व एसपी रहते हैं, इसलिए अटैक करवाया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने उतारे 3 और उम्मीदवार, अब सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

अलर्ड मोड पर जांच एजेंसियां

चंडीगढ़ पुलिस के अलावा सेंट्रल एजेंसियां भी इस ग्रेनेड अटैक के बाद अलर्ट मोड पर आ गई हैं. एनआईए की एक टीम उस घर में गई, जहां विस्फोट हुआ था. वे आतंकवाद निरोधी टीम के हिस्से के रूप में वहां गए थे. अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि केस उन्हें सौंपा जाएगा या नहीं.

एक आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ में पुलिस ने शहर के सेक्टर 10 इलाके में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर हुए संदिग्ध ग्रेनेड विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में दो अन्य संदिग्धों के लिए 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह घटना बुधवार शाम करीब 5.30 बजे हुई और विस्फोट के कारण खिड़कियां और फूलों के गमले क्षतिग्रस्त हो गए.

सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले ही तीन लोग ऑटोरिक्शा में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थे. धमाका इतना जोरदार था कि दूर से भी उसकी आवाज सुनी जा सकती थी. सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों ने ग्रेनेड हमले से ठीक दो दिन पहले घर की निगरानी की थी.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे में विस्फोट के वक्त की घटना कैद हो गई है. फुटेज में एक ऑटोरिक्शा तेजी से भागता हुआ दिखाई दे रहा है, जो विपरीत दिशा से आ रही एक कार को चकमा देकर तेजी से मुड़ जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement