CBI ने जासूसी के आरोप में फ्रीलांस जर्नलिस्ट के खिलाफ दर्ज की FIR

सीबीआई का आरोप है कि रघुवंशी ने मित्र देशों के साथ भारत की रणनीतिक और कूटनीतिक बातचीत के ब्यौरे के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय संचार सूचनाओं की जानकारी जुटाई थी. अधिकारियों ने कहा कि FIR के बाद एजेंसी ने जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 12 स्थानों पर विवेक रघुवंशी और उनके करीबी लोगों से जुड़े कैंपस की तलाशी ली.

Advertisement
CBI ने जासूसी के आरोप में स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ दर्ज की FIR CBI ने जासूसी के आरोप में स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ दर्ज की FIR

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

सीबीआई ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सूत्रों ने कहा कि विवेक रघुवंशी को शासकीय गोपनीयता अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई ने आरोप लगाया कि रघुवंशी ने डीआरडीओ और सेना की परियोजनाओं का “संवेदनशील” और “ब्योरेवार” विवरण एकत्र किया और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एजेंसी जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 12 स्थानों पर तलाशी ले रही है और उसने संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए हैं.

अधिकारियों ने कहा कि FIR के बाद एजेंसी ने जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 12 स्थानों पर विवेक रघुवंशी और उनके करीबी लोगों से जुड़े कैंपस की तलाशी ली.

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए और उन्हें कानूनी जांच के लिए भेजा गया. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने भारत और विदेशों में रघुवंशी के सहयोगियों के बारे में पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच शुरू की है.

एजेंसी ने आरोप लगाया कि वह भारतीय सशस्त्र बलों की भविष्य की खरीद योजनाओं का विवरण भी एकत्र कर रहा था, जो देश की रणनीतिक तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता था.

Advertisement

सीबीआई का आरोप है कि रघुवंशी ने मित्र देशों के साथ भारत की रणनीतिक और कूटनीतिक बातचीत के ब्यौरे के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय संचार सूचनाओं की जानकारी जुटाई थी. उन्होंने कहा कि अगर ये सूचनाएं सामने आतीं तो इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध खराब हो सकते थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement