असम में हरंग नदी पर बना पुल टूटा, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, सेना ने संभाला मोर्चा

असम के कछार जिले में हरंग नदी पर बना पुल ओवरलोडिंग की वजह से मंगलवार रात टूट गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जिला प्रशासन ने तुरंत सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को राहत कार्य में तैनात किया है. सेना स्थानीय लोगों को नाव के जरिए नदी पार करा रही है. मंत्री कौशिक राय ने मौके का निरीक्षण कर वैकल्पिक पुल निर्माण का आश्वासन दिया. जांच के लिए मजिस्ट्रेट कमिटी गठित की गई है.

Advertisement
हरंग नदी पर बना पुल टूटा हरंग नदी पर बना पुल टूटा

aajtak.in

  • सिलचर,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

असम के कछार जिले में हरंग नदी पर बना पुल मंगलवार रात को ओवरलोडिंग के कारण अचानक टूट गया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों के सामने आवागमन की गंभीर समस्या खड़ी हो गई. पुल टूटने के बाद जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, खासकर स्कूली बच्चों, मरीजों और रोजमर्रा के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कछार जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन में आते हुए पांच जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को मौके पर बुलाया गया है. सुबह 6 बजे से शाम तक सेना की टीम स्थानीय लोगों को नाव के ज़रिए नदी पार करा रही है ताकि ज़रूरी गतिविधियां बाधित न हों.

स्थिति को संभालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दोनों एजेंसियों के नावों को भी नदी में चलाया जा रहा है, जिससे भीड़ नियंत्रण में रहे और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके.

बराक घाटी के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन ने एक वैकल्पिक मार्ग भी खोल दिया है. स्कूली बच्चों को खास सुविधा देने के लिए राहत एजेंसियां विशेष निगरानी में हैं. राज्य के मंत्री कौशिक राय भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. 

Advertisement

उन्होंने भरोसा दिलाया कि 5 से 7 दिन के भीतर एक वैकल्पिक पुल तैयार कर दिया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी न हो. इसके अलावा, इस पूरे हादसे की जांच के लिए एक मजिस्ट्रेट जांच कमिटी गठित की गई है, जो दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करेगी.


 

---- समाप्त ----
इनपुट - दिलीप कुमार सिंह

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement