पश्चिम बंगाल के बीरभूम में रविवार को बम से भरे तीन बैग बरामद हुए. जिस गांव से बम बरामद किए गए उसी गांव में रविवार को विस्फोट में दो लोगों की मौत हुई थी.
पुलिस सूत्रों का दावा है कि पिछले रविवार की रात हुई मारग्राम बम विस्फोट घटना के मुख्य आरोपी सुजाउद्दीन सेखे के फार्म हाउस से तीन बैग में करीब 12 से 15 बम बरामद हुए हैं. पुलिस ने इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई है.
बीरभूम के इसी मारग्राम गांव में रविवार रात बम धमाका हुआ. इस घटना में टीएमसी के स्थानीय पंचायत प्रधान के एक भाई समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मुख्य आरोपी सलाउद्दीन शेख को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया. आज जिला पुलिस ने उसके फार्महाउस पर छापा मारा और वहां से बम के ये तीन बैग बरामद किए.
रविवार की घटना के बाद जांच में पता चला दोनों मृतकों को टारगेट करते हुए बम विस्फोट किया गया था. इसे सुनियोजित हमला माना गया. वाम दलों ने दावा किया कि यह तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा है. वाम नेता मोहम्मद सलीम ने कहा है, 'जो लोग तृणमूल छोड़ रहे हैं उन्हें उनकी ही पार्टी के लोग मार रहे हैं. तृणमूल के लोग ही तृणमूल की हत्या कर रहे हैं और ममता बनर्जी तथ्यों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही हैं.'
aajtak.in