महाराष्ट्र: BJP को लग सकता है झटका, टिकट नहीं मिलने से नाराज सांसद हो सकता है ठाकरे की सेना में शामिल

कहा जा रहा है कि बीजेपी के कथित आंतरिक विरोध की वजह से बीजेपी ने इस बार उन्मेश पाटिल को टिकट नहीं दिया. उनकी जगह जलगांव से स्मिता वाघ को टिकट दिया गया है. बता दें कि सीट बंटवारे के तहत जलगांव सीट यूबीटी सेना के पास चली गई है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्मेश को सात लाख से अधिक वोट मिले थे.

Advertisement
उन्मेष पाटिल उन्मेष पाटिल

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

महाराष्ट्र के जलगांव से बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल पाला बदल सकते हैं. इस बार उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. ऐसे में खबर है कि वह उद्धव ठाकरे की शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.

जलगांव से मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल मातोश्री पहुंच गए हैं, जहां वह उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. इससे पहले उन्होंने संजय राउत से मुलाकात की थी.

कहा जा रहा है कि पार्टी के कथित आंतरिक विरोध की वजह से बीजेपी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया. उनकी जगह जलगांव से स्मिता वाघ को टिकट दिया गया है. बता दें कि सीट बंटवारे के तहत जलगांव सीट यूबीटी सेना के पास चली गई है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्मेश को सात लाख से अधिक वोट मिले थे.

Advertisement

अगर उन्मेश यूबीटी में शामिल हो जाते हैं तो पार्टी को जलगांव में बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार मिलेगा. ये जलगांव में बीजेपी के लिए झटका हो सकता है. कहा जा रहा है कि उन्मेश मंगलवार या बुधवार को यूबीटी सेना में शामिल हो सकते हैं. यूबीटी सेना में शामिल होने के सवाल पर उन्मेश ने कहा कि बहुत जल्दी आपको मेरा फैसला पता चल जाएगा. आज शाम या कल का इंतजार कीजिए. आपको सब पता चल जाएगा.

एनडीए ने 33 उम्मीदवारों का ऐलान किया

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे. इस बार एनडीए में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं. हालांकि, अभी तक सीटों को लेकर बंटवारा नहीं हो पाया है. एनडीए ने अब तक 48 में से 33 सीटों पर ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

Advertisement

INDIA ब्लॉक में भी सीट शेयरिंग का पेच फंसा 

महाराष्ट्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. लेकिन अब तक गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. इंडिया ब्लॉक से जुड़ीं कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के बीच सीट बंटवारे को लेकर अब तक चर्चा ही चल रही है. हालांकि, माना जा रहा है कि 48 में से सबसे ज्यादा सीटें शिवसेना (यूबीटी) को मिल सकती हैं. इसके बाद कांग्रेस और सबसे कम सीटों पर एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार उतर सकते हैं.

7 चरणों में होने वाले हैं लोकसभा चुनाव

पिछली बार की तरह ही इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement