एक वोट से BJP ने जीता चंडीगढ़ मेयर चुनाव, कांग्रेस और शिअद के बहिष्कार का मिला फायदा

बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत दर्ज कर ली है. महज एक वोट के अंतर से चुनाव जीतकर बीजेपी के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी के 14 और आम आदमी पार्टी के 14 पार्षदों ने वोट किया था, लेकिन अंत में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के एक वोट ने बीजेपी को जीत दिला दी.

Advertisement
चंडीगढ़ के नए महापौर अनूप गुप्ता (बीच में) चंडीगढ़ के नए महापौर अनूप गुप्ता (बीच में)

सतेंदर चौहान / ललित शर्मा

  • चंडीगढ़,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. बीजेपी ने 15 सीटें जीतकर मेयर की पोस्ट पर कब्जा कर लिया है. बीजेपी के अनूप गुप्ता अब चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 14 वोट मिले.

दरअसल, चंडीगढ़ में भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों के ही पास 14-14 पार्षद हैं, लेकिन भाजपा के पक्ष में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का एक वोट भी गया. कांग्रेस के 6 और शिरोमणि अकाली दल के 1 पार्षद ने इस चुनाव से दूरी बना ली थी, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला. कांग्रेस ने अपने पार्षदों को हिमाचल शिफ्ट कर दिया था.

Advertisement

अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह को महज एक वोट के अंतर से हरा दिया. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुल 29 वोट पड़े. इसमें अनूप गुप्ता को 15 वोट मिले, जबकि जसबीर सिंह लाडी ने 14 वोट हासिल किए. बता दें कि पिछली बार मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तीनों पदों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था.

नंबर गेम को समझने के लिए आपको बता दें कि सदन में कुल 35 पार्षद हैं, जबकि एक वोट चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का है. कांग्रेस पार्टी के 6 पार्षद हैं, जबकि शिरोमणि अकाली दल के पास एक पार्षद है.

अगर सभी पार्षद मतदान करते तो जादुई आंकड़ा 19 होता, लेकिन कांग्रेस और शिअद के वोट न करने के चलते भाजपा सांसद किरण खेर का एक वोट भारी पड़ा और आसानी से भाजपा के अनूप गुप्ता ने जीत हासिल कर ली.

Advertisement

बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के बाद सेंधमारी की आशंका के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों को दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया था.

भाजपा में शामिल हो गईं थीं महिला पार्षद

चुनाव के बाद वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस की नवनिर्वाचित पार्षद हरप्रीत अपने पति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देविंदर बबला के साथ भाजपा में शामिल हो गईं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement