बिहार (Bihar) में उपमुख्यमंत्री के बंगले से नल की टोंटी चोरी का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ रहा है. इस मामले पर सियासत तब गर्म हो गई, जब पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए और उस पोस्टर में लिखा गया, 'तेजस्वी यादव टोंटी चोर हैं.' इतना ही नहीं तेजस्वी यादव के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा गया. लालू को 'चारा चोर' बताया गया है. ये पोस्टर किसने लगवाया है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ लेकिन बुधवार की देर रात पटना के चौक-चौराहों पर कई पोस्टर लगा दिए गए हैं. इन पोस्टर्स में निशाने पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव थे.
पोस्टर में तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की तस्वीर बनाई गई है. तेजस्वी यादव के हाथों में नल नजर आ रहा है, तो वहीं लालू यादव चारा खाते हुए दिख रहे हैं. इस पोस्टर में लालू की तस्वीर के सामने 'चारा चोर' तो तेजस्वी के कार्टून के सामने 'टोंटी चोर' लिखा गया है.
कहां से शुरू हुआ मामला?
तेजस्वी प्रसाद यादव ने जब डिप्टी सीएम का बंगला खाली किया, तो बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने नेता प्रतिपक्ष पर बंगले से कई सामान चोरी करने का आरोप लगाया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने आग बबूला होकर उनके ऊपर झूठा आरोप लगाने की बात कहते हुए नोटिस भेजने तक की बात कह दी थी. उन्होंने कहा था कि जो भी उनके ऊपर ऐसा झूठा आरोप लगा रहा है, उसको वह लीगल नोटिस भेजेंगे. हालांकि, तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बीजेपी बैकफुट पर आती दिखी थी. सम्राट चौधरी ने इस मामले पर कहा कि उन्हें इस मामले की कुछ जानकारी ही नहीं है.
इसके अगले दिन ही सुबह-सुबह पटना की सड़कों पर पोस्टर दिखाई देने लगे. अब ये पोस्टर किसने लगवाया और क्यों लगवाया अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. पोस्टर के लगने के बाद आरजेडी ने बीजेपी पर हमला किया और कहा कि वह लोग तो खुद कफन चोर हैं. तेजस्वी यादव की लोकप्रियता बिहार में बढ़ रही है, इसीलिए तेजस्वी यादव की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. यह लोग क्या पोस्टर लगवाएंगे तेजस्वी यादव का पोस्टर तो बिहार के 14 करोड़ जनता की दिलों में लगा है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले पर सियासी घमासान, देखें भोजपुरी में खबरें
मामले पर एक बार फिर से बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पोस्टर, तेजस्वी और लालू यादव की वास्तविकता को दर्शाता है. बिहार की जनता की तरफ से लगाया गया पोस्टर यह दिखा रहा है कि किस तरह से लालू यादव ने चारा चुराया, तो तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम के बंगले से नल की टोंटी चुराई है.
अनिकेत कुमार