Advertisement

LIVE: GST के विरोध में व्यापारियों-ट्रांसपोर्टर्स का भारत बंद, दिल्ली में असर नहीं

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 फरवरी 2021, 10:14 AM IST

जीएसटी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों समेत कई मुद्दों पर आज भारत बंद बुलाया गया है. देश के कई व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर्स ने इस बंद का ऐलान किया है. इस दौरान बाजारों, ट्रांसपोर्ट को बंद रखा जाएगा. ये बंद शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात आठ बजे तक रहेगा. ऐसे में इसका देशभर में कैसा असर दिखता है, हर अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें.

Bharat Bandh Live Updates

हाइलाइट्स

  • जीएसटी के विरोध में आज भारत बंद
  • व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर्स ने बुलाया है बंद
  • पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का भी विरोध
  • सुबह 6 से रात 8 बजे तक रहेगा असर
10:10 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में नहीं दिखा असर

Posted by :- Mohit Grover

व्यापारियों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का दिल्ली में असर नहीं दिखा है. दिल्ली की कई बड़ी मार्केट शुक्रवार सुबह भी सामान्य तरीके से खुली, ऐसे में राजधानी के कई इलाकों में इस भारत बंद का असर नहीं दिखा. दिल्ली की खान मार्केट, लाजपत नगर, करोल बाग, चांदनी चौक समेत अन्य कई मार्केट्स ने इस बंद का विरोध किया और नहीं शामिल होने का फैसला लिया.

9:17 AM (4 वर्ष पहले)

जानें- क्या हैं दुकानदारों और ट्रांसपोर्टर्स की मांगें

Posted by :- Mohit Grover

इसे पढ़ें: भारत बंद: GST पर क्यों है विवाद, जानें- क्या हैं दुकानदारों और ट्रांसपोर्टर्स की मांगें

9:12 AM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में दिख रहा बंद का असर

Posted by :- Mohit Grover
7:45 AM (4 वर्ष पहले)

इन क्षेत्रों में दिखेगा भारत बंद का असर

Posted by :- Mohit Grover

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सुबह 6 से रात 8 बजे तक सभी ट्रांसपोर्ट बंद रखने की अपील की गई है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एसोसिएशन ने बंद का ऐलान किया है.

वहीं, देशभर के करीब 40 हजार व्यापारी संगठनों ने शुक्रवार को बंद बुलाया है. ये विरोध पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों, GST, ई-वे बिल समेत अन्य मसलों पर है. इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े बाजार बंद रहेंगे.