सड़कों पर महिलाओं का पीछा कर बना लेता था वीडियो, फिर 'स्ट्रीट सीन' लिख इंस्टाग्राम पर करता था अपलोड, पुलिस ने लिया एक्शन

बेंगलुरु में एक युवक सड़कों पर महिलाओं का पीछा करके उनके वीडियो बना लेता था और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर परेशान करता था. पुलिस ने इस आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. उस पर आरोप है कि वह चर्च स्ट्रीट और कोरमंगला जैसे इलाकों में गुपचुप वीडियो बना लेता था. एक युवती ने जब इस मामले की शिकायत की तो पुलिस ने एक्शन लिया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट. (Representational image) पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट. (Representational image)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरदीप सिंह नाम का 26 साल का युवक महिलाओं का पीछा पर उनके वीडियो बना लेता था. इसके बाद वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देता था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई तब हुई, जब एक छात्रा ने अपने साथ हुई घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया और पुलिस से हेल्प मांगी.

Advertisement

छात्रा ने कहा कि वह बेंगलुरु में चर्च स्ट्रीट पर दोस्तों के साथ घूम रही थी, तभी उसकी जानकारी के बिना उसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया और बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया गया. इस वीडियो को देख वह हैरान रह गई, उससे वह बेहद असहज थी. वीडियो को रिपोर्ट करने और हटवाने की कोशिशें भी नाकाम रहीं.

इसके बाद छात्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने इस पूरी कहानी को बयां किया और घटना को लेकर आवाज उठाई. उसने कहा कि आरोपी युवक चर्च स्ट्रीट और कोरमंगला जैसी जगहों पर कैमरा लेकर घूमता है और महिलाओं का पीछा कर उनकी क्लिप्स रिकॉर्ड करता है.

यह भी पढ़ें: 'बलरामपुर में जल्लाद को गिरफ्तार किया, हिंदू बहन-बेटियों की सौदेबाजी करता था', धर्मांतरण मामले में छांगुर बाबा पर बरसे CM योगी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद छात्रा को अनजान लोगों से आपत्तिजनक मैसेज मिलने लगे, जिससे वह परेशान हो गई. छात्रा ने कहा कि यह consent का उल्लंघन है. सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति कोई कैसे वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस केस में छात्रा ने बेंगलुरु पुलिस और साइबर क्राइम को टैग करते हुए कार्रवाई की अपील की.

Advertisement

इस मामले की जांच में सामने आया कि आरोपी के इंस्टाग्राम पेज पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे. वह महिलाओं के वीडियोज 'स्ट्रीट सीन' के नाम पर अपलोड कर रहा था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने साइबर क्राइम से संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है. पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement