दिल्ली: बांग्लादेश के फर्स्ट सेक्रेटरी को भेजा गया वापस, सेक्स चैट में पाए गए थे शामिल

सेक्स चैट में शामिल पाए जाने के बाद भारत में बांग्लादेश के प्रथम सचिव राजनीतिक मोहम्मद सानियुल कादर को वापस ढाका भेज दिया गया है. उप उच्चायुक्त ने आज तक को बताया कि इस तरह के मुद्दों पर उनकी जीरो टॉलरेंस है.

Advertisement
chat chat

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • बांग्लादेश ने अधिकारी के खिलाफ शुरू की जांच
  • सोशल मीडिया के जरिए चला मामला

भारत में बांग्लादेश के प्रथम सचिव राजनीतिक मोहम्मद सानियुल कादर के कथित रूप से भारतीय महिला के साथ सेक्स चैट में शामिल पाए जाने के बाद उन्हें वापस ढाका भेज दिया गया है. आजतक ने भारत में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन के साथ बातचीत की. 

तौफीक हसन के मुताबिक उन्हें घटना का पता सोशल मीडिया के जरिए चला, जिसे किसी ने 25 जनवरी को उन्हें भेजा था. प्राथमिक जांच के बाद प्रथम सचिव मुहम्मद सानियुल को ढाका में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया और उन्हें 26 जनवरी को पेट्रापोल सीमा से ढाका वापस लाया गया. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सानियुल कादर के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.
 
उप उच्चायुक्त ने आज तक को बताया कि इस तरह के मुद्दों पर उनकी जीरो टॉलरेंस है. आरोप लगाया गया था कि कादर सेक्स चैट और सेक्स वीडियो में शामिल थे. इसलिए घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें ढाका में रिपोर्ट करने को कहा गया. विदेश मंत्रालय की ओर से इस अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement