असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद अब जल्द सुलझ सकता है. आरोप- प्रत्यारोप के बाद फिर बातचीत के जरिए तनाव को कम करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं. उनके साथ राज्य के कई सांसद भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी से मिलेंगे असम सीएम
बताया गया है कि इस मुलाकात के जरिए मिजोरम संग जारी सीमा विवाद को सुलझाने का प्रयास रहेगा. केंद्र की तरफ से पहले ही कई मौकों पर हस्तक्षेप किया जा चुका है. उन्हीं के प्रयासों के बाद दोनों राज्य के सीएम आरोप- प्रत्यारोप को छोड़ बातचीत की टेबल पर साथ आए हैं.
हाल ही में अजवाइल में असम-मिजोरम सरकार ने साझा बयान पर दस्तखत भी किए हैं. सहमति बनी कि अब दोनों ही राज्य उन इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं करेंगे, जहां पर संघर्ष की स्थिति है और जिन्हें लेकर अभी तक विवाद नहीं सुलझा है. ऐसा कर किसी भी तरह के तनाव को कम करने की कोशिश की जाएगी.
सुधरते हालात, बातचीत के जरिए समाधान
इसके अलावा, असम सरकार की तरफ से उस एडवाइजरी को भी वापस ले लिया गया था, जहां पर यात्रियों को मिजोरम ना जाने की हिदायत दी गई थी. ऐसे में पिछले कुछ दिनों में विवाद भी कम हुआ है और स्थिति भी सुधरती दिखी है. अब उस सुधरती स्थिति को सामान्य करने के लिए असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पीएम मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. वे रविवार को दिल्ली में पीएम से खास बातचीत करने जा रहे हैं.
उम्मीद की जा रही है कि इस बातचीत के बाद स्थिति भी सुधरेगी और नाकाबंदी भी खत्म कर दी जाएगी. असम के दो मंत्री मौके पर पहुंचकर पहले ही स्थिति का जायजा ले चुके हैं. कोशिश की जा रही है कि फिर जरूरी सामान की आवाजाही शुरू की जाए. इस दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं, कुछ दिन में परिणाम भी दिख सकते हैं.
कई मसलों को सुलझाया गया
बता दें कि 26 जुलाई को असम और मणिपुर पुलिस के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई थी. उस घटना में असम के 6 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. शुरुआती दौर में दोनों तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. लेकिन बाद में बातचीत के जरिए तनाव को भी कम किया गया और कई मसलों को भी सुलझाया गया.
aajtak.in