असम के कोकराझार जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं और फिर एक कार को टक्कर मार दी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक पहले ट्रक ने गोसाईगांव थाना अंतर्गत कचुगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर महामाया मंदिर के पास टक्कर मारी. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया.
एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भाग गया और बिश्मुरी में कार से उसकी टक्कर हो गई. जिससे कार में सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय सुकरन रॉय, 11 वर्षीय जय रॉय, 21 वर्षीय बप्पी घोष, 22 वर्षीय बासुदेव रॉय और 26 वर्षीय नबा घोष के रूप में हुई है. सभी गोसाईगांव उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले हाटीगढ़ गांव के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: जीवन साथी डॉट कॉम पर फेक प्रोफाइल और रक्षा मंत्रालय में नौकरी का फर्जी लेटर... एक्सीडेंट के नाम पर लड़की से ठगे 4 लाख
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दोनों दुर्घटना स्थलों पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का भी गठन कर दिया गया है.
aajtak.in