असम: बिहू नृत्य को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज कराने की तैयारी, PM मोदी होंगे शामिल

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहू को लोकप्रिय बनाने के मकसद से आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, हम भारत के सभी राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित करेंगे.

Advertisement
हिमंत बिस्वा सरमा- फाइल फोटो हिमंत बिस्वा सरमा- फाइल फोटो

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहू नृत्य को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज कराने के लिए गुवाहाटी में 14 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे. बिहू डांस कार्यक्रम में 11,140 डांसर और ढोल बजाने वाले कलाकार हिस्सा लेंगे. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में इस लोक नृत्य में भागीदारी देखने को मिलेगी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहू को लोकप्रिय बनाने के मकसद से आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, हम भारत के सभी राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित करेंगे. हमारे मंत्री उन्हें आमंत्रित करने के लिए 20 से 30 मार्च तक राज्यों का दौरा करेंगे.

Advertisement

सरमा ने कहा कि इसके अलावा जी20 देशों और भारत में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के सभी राजदूतों और उच्चायुक्तों को भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा, कुल 11,140 डांसर और ढोल बजाने वाले कलाकार इसमें भाग लेंगे. लड़कों और लड़कियों का अनुपात 30:70 होगा. असम के प्रत्येक जिले के लोग इसमें भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बिहू नृत्य की एक वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भेज दी है, जिसने शुरुआती स्वीकृति दे दी है. उन्होंने कहा, अगर हम योजना के अनुसार ऐसा करने में सफल रहें तो यह एक ही स्थान पर बिहू नृत्य का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा. डांस की अवधि 15 मिनट की होगी. उन्होंने कहा कि अगले साल से राज्य सरकार शिवसागर और गुवाहाटी में सात दिवसीय बिहू महोत्सव आयोजित करेगी.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement