एनसीईआरटी ने 12वीं कक्षा के इतिहास के सिलेबस में बदलाव किया है. इसमें कई पुराने चैप्टर हटा दिए गए हैं कई चैप्टर को शामिल भी किया गया है. इस बदलाव में मुगल काल पर चैप्टर हटाने पर बहस छिड़ी हुई है. इस बीच असम में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रूपज्योति कुर्मी ने मंगलवार को कहा कि अगर शाहजहां मुमताज से इतना प्यार करता था तो मुमताज की मौत के बाद उसने तीन और शादियां क्यों की. बीजेपी विधायक ने जोर देकर कहा कि ताजमहल प्रेम का प्रतीक नहीं है और इसे तोड़कर मंदिर बनाया जाना चाहिए.
बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने सवाल उठाते हुए कहा कि 17वीं शताब्दी के राजा ने मुमताज की मृत्यु के बाद तीन बार और शादी क्यों की. उन्होंने दावा किया कि दुनिया के सात अजूबों में से एक हिंदू राजघराने की संपत्ति से बनाया गया था.
'अगर मुमताज से प्यार तो और शादियां क्यों?'
कुर्मी ने कहा, "साल 1526 में मुगल भारत आए और बाद में ताजमहल बनाया. शाहजहां ने हिंदू राजाओं से लिए गए धन से ताजमहल बनवाया और वह हमारा पैसा था. उन्होंने अपनी चौथी पत्नी के लिए ताजमहल बनवाया. उन्होंने सात शादी कीं, जिनमें से मुमताज चौथी पत्नी थीं. अगर वह मुमताज से इतना प्यार करते थे तो उन्होंने बाद में और पत्नियों से शादी क्यों की." न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बीजेपी विधायक ने जोर देकर कहा कि ताजमहल, जिसे प्रेम की मिशाल माना जाता है, वो प्रेम का प्रतीक नहीं है.
ताजमहल और कुतुबमीनार गिराने की अपील
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से ताजमहल और कुतुबमीनार जैसे स्मारकों को गिराने की अपील की है. बीजेपी विधायक ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि ताजमहल और कुतुब मीनार को तुरंत ध्वस्त कर दिया जाए. इन दो स्मारकों की जगह खूबसूरत मंदिरों का निर्माण किया जाना चाहिए. उन दोनों मंदिरों की वास्तुकला ऐसी होनी चाहिए कि कोई अन्य स्मारक भी इसके करीब न हो.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ताजमहल और कुतुब मीनार गिराकर वहां मंदिर बनाया जाता है तो वह कम से कम अपनी डेढ़ साल की सैलरी दान करने के लिए तैयार हैं.
NCERT ने सिलेबस में किया है बदलाव
NCERT की कक्षा 12वीं की किताब 'थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री 2' के चैप्टर 'किंग्स एंड क्रॉनिकल्स: द मुगल कोर्ट' को पाठ्यक्रम से हटाया जा रहा है. इसके साथ ही कक्षा 11वीं की किताब थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री से 'सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स', 'कंफ्रंटेशन ऑफ कल्चर्स', और 'द इस्लामिक रेवोल्यूशन' चैप्टर्स भी हटने जा रहे हैं.
aajtak.in