गर्मी बढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली कटौती से लोग बेहाल, केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी सरकार ने बीते 10 सालों में  दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था. लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे खराब कर दिया है.

Advertisement
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली कटौती पर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि कल रात दिल्ली के कई इलाकों में कई घंटों तक बिजली गुल रही.

पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि नौ अप्रैल को दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावॉट थी. इतने में ही बुधवार को पूरी रात राजधानी में कई जगहों पर कई-कई घंटे बिजली नहीं आई. जबकि पिछले साल इसी सीजन में पीक डिमांड करीब 8500 मेगावॉट थी. इसके बाद भी उनकी सरकार ने दिल्ली में कहीं पर भी बिजली कटौती नहीं की थी. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी सरकार ने बीते 10 सालों में  दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था. लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे खराब कर दिया है.

बता दें कि केजरीवाल का कहना है कि अभी तो दिल्ली में गर्मी की शुरुआत है. आने वाले कुछ समय में अभी गर्मी और बढे़गी, जिससे बिजली की मांग भी बढ़ेगी. बीते कुछ दिनों से लोग गर्मी से बेहाल दिखे. कई इलाकों में कई घंटों तक बिजली गुल रही. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement