अरुण पुरी को प्रतिष्ठित AIMA का 'Lifetime Contribution to Media' अवॉर्ड

AIMA अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद अरुण पुरी ने आयोजकों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज के समय में मीडिया की भूमिका को समझना बेहद जरूरी है. क्योंकि फर्जी खबरों और व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के समय में हर कोई बिना वेरिफाई की हुई खबरों पर यकीन कर लेता है. ऐसे में मीडिया को बेहतर भूमिका निभाना जरूरी है.

Advertisement
इंडिया टुडे ग्रुप के संस्थापक और प्रधान संपादक अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप के संस्थापक और प्रधान संपादक अरुण पुरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

इंडिया टुडे ग्रुप के संस्थापक और प्रधान संपादक अरुण पुरी को 50वें AIMA नेशनल मैनेजमेंट सम्मेलन में मीडिया में योगदान के लिए 'Lifetime Contribution to Media' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पद्म भूषण से सम्मानित हो चुके अरुण पुरी भारत के सबसे सम्मानित और सबसे बड़े मीडिया ग्रुप के प्रमुख हैं. यह ग्रुप कई मैगजीन प्रकाशित करता है और भारत के प्रमुख टीवी समाचार चैनल व रेडियो चैनल का भी संचालन करता है. अरुण पुरी भारत के सबसे बड़े कॉमर्शियल प्रिंटिंग संस्थान में से एक थॉमसन प्रेस के भी प्रमुख हैं.

Advertisement

एक लीडिंग मीडिया बिजनेसमैन और एक निडर संपादक अरुण पुरी पिछले 5 दशकों से भारतीय मीडिया में कई बदलावों के गवाह रहे हैं. अरुण पुरी ऑब्जर्वेशन की गहरी समझ रखने वाले और ग्राउंड पर मजबूत पकड़ रखने वाले व्यक्ति हैं. अरुण पुरी ने कई बदलावों के साथ मैगजीन के जर्नलिज्म को भी बदल दिया है. अरुण पुरी ने मीडिया के विभिन्न फॉरमेट में पत्रकारिता के गोल्डन पैरामीटर्स को बनाए रखने की कोशिश की है. 

अरुण पुरी भारत में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले संपादकों में से एक हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में प्रिंट, टेलीविजन और इंटरनेट पत्रकारिता के लिए कई मानक स्थापित किए हैं. राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. 

'फेक न्यूज के दौर में जिम्मेदारी बढ़ जाती है'

AIMA अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद अरुण पुरी ने आयोजकों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज के समय में मीडिया की भूमिका को समझना बेहद जरूरी है. क्योंकि फर्जी खबरों और व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के समय में हर कोई बिना वेरिफाई की हुई खबरों पर यकीन कर लेता है. ऐसे में मीडिया को बेहतर भूमिका निभाना जरूरी है. अरुण पुरी ने कहा हम ऐसे समय में हैं, जब संसद में ज्यादा बहस होनी चाहिए, लेकिन हम टीवी चैनलों पर सबसे ज्यादा बहस देखते हैं. इसके अलावा AI की वजह से फर्जी खबरों में अंतर करना भी मुश्किल हो गया है, इससे निपटने के लिए हमें बहुत अहम भूमिका निभानी है. 

Advertisement

इस दौरान अरुण पुरी ने कहा कि मैं अपने परिवार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो इतने वर्षों तक 24*7 न्यूज सर्किल में शामिल रहे. इसके आगे उन्होंने कहा कि न्यूज कभी खत्म न होने वाला काम है और आपको इसका पालन करते रहना होगा. 

क्या बोले अमिताभ कांत?

अरुण पुरी को यह पुरस्कार नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में अरुण पुरी का योगदान सराहनीय है. मैं आभारी हूं कि मैं इन लोगों को पुरस्कार प्रदान कर सका. अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप के पीछे दूरदर्शी व्यक्ति हैं. थॉमसन प्रेस, इंडिया टुडे डिजिटल में उनकी मौजूदगी ने पत्रकारिता जगत को ऐसा आकार दिया है, जैसा किसी ने नहीं दिया. अमिताभ कांत ने कहा कि मैं इंडिया टुडे को पढ़ते हुए बड़ा हुआ हूं, इसलिए अरुण पुरी की मीडिया जगत के प्रति प्रतिबद्धता बड़ी बात है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement