हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं. दुनिया के किसी भी देश में कोई भी भारतीय किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय का हो वह भारतीय है. वह हमारे परिवार का हिस्सा है.’

Advertisement
अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने रंग की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं. दुनिया के किसी भी देश में कोई भी भारतीय किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय का हो वह भारतीय है. वह हमारे परिवार का हिस्सा है.’ इसलिए हम एक होकर देश के लिए काम कर रहे हैं. दरअसल मीडिया ने उनसे 'रंग की राजनीति' पर सवाल किया था. वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोल रहे थे.

Advertisement

यह भारत की कहानी है
ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस न केवल अपनी जड़ों को खोजने के बारे में है, बल्कि हर उस चीज के लिए जड़ जमाने के बारे में भी है जो हमें भारतीय बनाती है. यह आपकी कहानी और बढ़ते भारत की कहानी के बारे में है. यह नई संभावनाओं को फिर से जोड़ने और फिर से कल्पना करने का क्षण है.

देश ने उल्लेखनीय प्रगति की
उन्होंने कहा कि यह बदलाव लाने, नए संबंधों की खोज करने और नए विचारों को विकसित करने के लिए एक नेटवर्क है. आज, मैं व्यावहारिकता और विश्वास की भावना के साथ यह कहता हूं कि भारत और प्रवासी समुदाय दोनों के युवाओं ने दुनिया भर में प्रौद्योगिकी, व्यवसाय, राजनीति, रचनात्मकता और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय आईटी उद्योग ने अत्यधिक बेहतर प्रोफेशनल की गतिशीलता के लिए एक मजबूत प्रेरणा दी है. तकनीकी कौशल और विवेक के विकास को सुनिश्चित करना दुनिया भर के देशों की प्राथमिकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement