Advertisement

Cyclone Asna Update: आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ जैसे हालात, अब तक 19 लोगों की मौत, ट्रैकर में देखिए साइक्लोन का मूवमेंट

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जून 2025, 10:42 AM IST

Andhra Pradesh and Telangana Rain-Flood Updates: मूसलाधार बारिश से आंध्र और तेलंगाना के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. दोनों ही राज्यों में बाढ़-बारिश से अब तक करीब 19 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा हालत विजयवाड़ा में खराब हैं. जहां कुछ इलाकों में 10 फीट तक पानी भरा है. शहर में 2.76 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

Flood Situation in Telangana and Andhara due to heavy Rain (Photo- PTI)

Cyclone Asna: अरब सागर में 1976 के बाद चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराया है. इस चक्रवाती तूफान यानी साइक्लोन का नाम असना (Cyclone Asna) है. गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बनने के बाद गहरे दवाब का क्षेत्र कच्छ के इलाके में चक्रवात असना के रूप में तब्दील हो चुका है. जिसके असर से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लगातार बारिश से कई शहरों में हालात बिगड़ गए हैं. लोगों को भारी बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सड़कों पर पानी भरा हुआ है. यातायात बुरी तरह प्रभावित है. वहीं, तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से आज (सोमवार), 2 अगस्त को भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि 1998 के बाद ऐसी बाढ़ आई है. 17 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. सबसे ज्यादा हालत विजयवाड़ा में खराब हैं. जहां कुछ इलाकों में 10 फीट तक पानी भरा है. शहर में 2.76 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

साइक्लोन का मूवमेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें

10:51 AM (एक वर्ष पहले)

Trains Cancelled due to heavy rain and flood: भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

 

10:43 AM (एक वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में बाढ़ बचाव के लिए NDRF की 26 टीमें तैनात

Posted by :- Sana Zaidi

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ बचाव के लिए एनडीआरएफ की 26 टीमें तैनात की गई हैं. अधिकारियों ने आज (सोमवार) जानकारी दी कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 26 टीमों को तैनात किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी राज्यों में पहले से ही 12 टीमें तैनात हैं, 14 और भेजी जा रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि 14 टीमों में से आठ को देश भर के विभिन्न स्थानों से हवाई मार्ग से लाया जा रहा है.

10:40 AM (एक वर्ष पहले)

waterlogged in Vijaywada: विजयवाड़ा में जलभराव

Posted by :- Sana Zaidi

विजयवाड़ा में भारी बारिश के कारण बुदामेरु वागु नदी उफान पर है. जिससे शहर के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
10:38 AM (एक वर्ष पहले)

Rainfall warning in these states: इन जगहों पर आज बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

 

9:48 AM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Asna Update

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बनने के बाद गहरे दवाब का क्षेत्र कच्छ के इलाके में चक्रवात असना के रूप में तब्दील हो चुका है. 

 

9:40 AM (एक वर्ष पहले)

waterlogging in various parts of Vijayawada

Posted by :- Sana Zaidi

मूसलाधार बारिश से आंध्र और तेलंगाना के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. दोनों ही राज्यों में बाढ़-बारिश से अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है.सबसे ज्यादा हालत विजयवाड़ा में खराब हैं. यहां कुछ इलाकों में 10 फीट तक पानी भरा है.

 

9:38 AM (एक वर्ष पहले)

Chandrababu Naidu inspected the flood situation

Posted by :- Sana Zaidi

आंध्र प्रदेश में केमुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. अपने दौरे में उन्होंने अधिकारियों से बात की और बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश भी दिया.

 

9:36 AM (एक वर्ष पहले)

School Closed in Telangana

Posted by :- Sana Zaidi

तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से आज भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

Advertisement
9:22 AM (एक वर्ष पहले)

Telangana, Andhra rain Update: NDRF की 26 टीमें तैनात

Posted by :- Sana Zaidi

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में बाढ़ से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों राज्यों की कई नदियां उफान पर हैं. NDRF की 26 टीमें तैनात की गई हैं.

9:16 AM (एक वर्ष पहले)

Andhara Floods: बारिश से बिगड़े हालात, कई जगह बाढ़

Posted by :- Sana Zaidi

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लगातार बारिश से कई शहरों में हालात बिगड़ गए हैं. लोगों को भारी बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. यातायात बुरी तरह प्रभावित है.