Cancelled Trains: भारी बारिश के कारण रेल सेवा प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

भारी बारिश को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने जोन की कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया है. आइए देखते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द और डायवर्ट हैं.

Advertisement
Indian Railway Indian Railway

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

Trains Cancellation: मूसलाधार बारिश से आंध्र और तेलंगाना के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. दोनों ही राज्यों में बाढ़-बारिश से अब तक करीब 19 लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ इलाकों में 10 फीट तक पानी भरा है. इस बाढ़ से शहर में 2.76 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. जगह-जगह जलजमाव की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल और कई रूट की ट्रेनों को डायवर्ट किया है. अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो एक बार यात्रा से पहले कैंसिलेशन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें. जिससे आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो. 

Advertisement

ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में बदलाव
दक्षिण मध्य रेलवे ने जोन में भारी बारिश के बाद और दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट खंड में रायनपाडु स्टेशन पर भारी जल प्रवाह/जल जमाव के कारण ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में निम्नलिखित बदलाव की सलाह दी है.

चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
> 1 सितंबर 2024 को 17.30 बजे पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22859 पुरी डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पूरी तरह से कैंसिल कर दी गई है. ट्रेन नंबर 12655 अहमदाबाद - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस 3 सितंबर 2024 को 21.25 बजे रवाना होने वाली थी, यह पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> 2 सितंबर 2024 को सुबह 07.00 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12842 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

Advertisement

> 3 सितंबर 2024 को 15.20 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12841 शालीमार - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> 6 सितंबर 2024 को 16.10 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22817 हावड़ा - मैसूर एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> 2 सितंबर 2024 को 18.00 बजे छूटने वाली ट्रेन नंबर 12760 हैदराबाद तांबरम चारमीनार एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है.

> 2 सितंबर 2024 को 17.40 बजे छूटने वाली ट्रेन नंबर 12669 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> 4 सितंबर 2024 को 21.00 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12670 छपरा - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल गंगा कावेरी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> 2 सितंबर 2024 को 18.40 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12615 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> ट्रेन नंबर 12616 नई दिल्ली - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 4 सितंबर 2024 को 16.10 बजे रवाना होने वाली पूरी तरह से रद्द कर दी गई है

> 2 सितंबर 2024 को 17.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12759 तांबरम - हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है. 

Advertisement

> 2 सितंबर 2024 को 22.00 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12621 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> 2 सितंबर 2024 को सुबह 06.15 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> 2 सितंबर 2024 को सुबह 08.15 बजे छूटने वाली ट्रेन नंबर 22815 बिलासपुर एर्नाकुलम एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> 4 सितंबर 2024 को सुबह 08.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22816 एर्नाकुलम - बिलासपुर एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> 1 सितंबर 2024 को 17.25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 17210 काकीनाडा टाउन - एसएमबीटी बेंगलुरु शेषाद्रि एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

> 4 सितंबर 2024 को 11.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 17209 एसएमबीटी बेंगलुरु-काकीनाडा टाउन शेषाद्री एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.

इन ट्रेनों के रूट को किया गया डायवर्ट

> 2 सितंबर 2024 को 16.45 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22645 इंदौर - कोचुवेली एक्सप्रेस को वारंगल और गुडूर के बीच स्टॉपेज को छोड़कर वैकल्पिक मार्ग पर चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है.

Advertisement

> ट्रेन नंबर 22674 मन्नारगुडी भगत कोठी एक्सप्रेस 2 सितंबर 2024 को 13.15 बजे रवाना होने वाली थी, जिसे चेन्नई एग्मोर और वारंगल के बीच स्टॉपेज को छोड़कर वैकल्पिक मार्ग पर चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है.

> ट्रेन नंबर 12642 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस जो 2 सितंबर 2024 को 05.20 बजे रवाना हुई थी, उसे बल्हारशाह और डिंडीगुल के बीच स्टॉपेज को छोड़कर वैकल्पिक मार्ग पर चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है.

> 2 सितंबर 2024 को 13.50 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22352 एसएमबीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र को कृष्णराजपुरम और वारंगल के बीच स्टॉपेज को छोड़कर वैकल्पिक मार्ग पर चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement