आंध्र प्रदेश नगर निकाय चुनाव में YSR कांग्रेस की एक तरफा जीत, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

75 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों और 12 नगर निगमों के लिए बुधवार को वोटिंग हुई जिसमें 78.71 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम में एक दशक बाद चुनाव हुआ.

Advertisement
आंध्र प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतगणना (फाइल फोटो) आंध्र प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतगणना (फाइल फोटो)

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • 12 नगर निगमों के लिए बुधवार को वोटिंग हुई
  • टीडीपी को 75 नगरपालिकाओं और 11 नगर परिषदों में दी करारी शिकस्त

आंध्र प्रदेश शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने रविवार को शानदार जीत दर्ज की है. YSR कांग्रेस ने मुख्य विपक्षी टीडीपी को 75 नगरपालिकाओं और 11 नगर परिषदों में करारी शिकस्त दी. तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सिर्फ पांच नगर निकायों में दोहरे अंक में सीटें हासिल कर सकती है, जबकि विपक्षी बीजेपी और जेएसपी को मामूली फायदा हुआ है.

Advertisement

वहीं कांग्रेस की हालत बेहद खराब है. वह इस तस्वीर में कहीं भी नजर नहीं आ रही है. टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने एक ट्वीट में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव नतीजों से हताश होने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा किया, 'हमने धमकियों, सत्ता के दुरूपयोग और प्रलोभन के बावजूद अच्छा मुकाबला किया.'

यह चुनाव वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के शासन की पहली परीक्षा मानी जा रही थी. शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव ऐसे वक्त में हुआ जब विपक्ष संयुक्त रूप से सरकार पर हमलावर रहा और सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पर नगर निकायों पर कब्जा जमाने के लिए ज्यादती करने, सरकारी तंत्र, खासकर पुलिस के, दुरुपयोग का आरोप लगा लगा.

75 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों और 12 नगर निगमों के लिए बुधवार को वोटिंग हुई जिसमें 78.71 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम में एक दशक बाद चुनाव हुआ. यह उसका विस्तार होने के एक बाद पहला चुनाव है.

Advertisement

विपक्षी टीडीपी, बीजेपी, कांग्रेस, जन सेना, सीपीआई, सीपीएम ने राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) से मांग की थी कि वाईएसआर कांग्रेस द्वारा किए गए कथित कदाचार के मद्देनजर पिछले साल जारी चुनाव अधिसूचना को रद्द करें और नई अधिसूचना जारी करें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement