कश्मीर, बाबरी, जिहाद... Al-Qaeda आतंकियों ने नए VIDEO में भारत को लेकर उगला जहर

AQIS ने नया वीडियो जारी किया है, जिसमें जिहाद छेड़ने की बात कही जा रही है. वीडियो की शुरुआत अलक़ायदा चीफ़ अल जवाहिर के ऑडियो बयान से होती है. बाद में वीडियो में 5 आतंकी हथियारों से लैश दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
अलकायदा की ओर से जारी वीडियो अलकायदा की ओर से जारी वीडियो

अरविंद ओझा / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • AQIS ने जारी किया वीडियो
  • सरकार के खिलाफ जिहाद की धमकी

भारत की खुफिया एजेंसियों को चमका देने के लिए आतंकी संगठनों ने नई चाल चली है. आजतक को खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ट्रेनिंग देने के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का नाम बदल दिया गया है.

लश्कर का छद्म नाम Al Burq और जैश का छद्म नाम Al umar Mujahedeen रखा गया है. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचने के लिए पाकिस्तान ने ऐसी चल चली है. इस बीच कश्मीर पर अलक़ायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS) ने नया वीडियो जारी किया है, जिसमें जिहाद छेड़ने की बात कही जा रही है.

Advertisement

अलक़ायदा मीडिया विंग As Sahab ने वीडियो जारी किया है. वीडियो की शुरुआत अलक़ायदा चीफ़ अल जवाहिर के ऑडियो बयान से होती है. बाद में वीडियो में 5 आतंकी हथियारों से लैश दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक आतंकी बोलता सुनाई दे रहा है कि मेरा नाम मीर महिबुल्ला है, मेरा ताल्लुक़ कश्मीर से है, फिर कश्मीर में जिहाद की बात कर रहा है.

वीडियो में भारत सरकार के ख़िलाफ़ जिहाद करने की बात कही जा रही है. वीडियो में ज़ाकिर मूसा को भी याद किया गया है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, भले ही ये वीडियो अलक़ायदा ने जारी किया, लेकिन इसके पीछे दिमाग़ पाकिस्तान का ही है. इस प्रोपोगेंडा वीडियो के ज़रिए कश्मीर के नौजवानों को भड़काने की कोशिश की गयी है.

वीडियो में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बारे में बात की जा रही है और भड़काया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर ख़ुफ़िया एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं. वीडियो तक़रीबन 1 मीनट 30 सेकेंड का है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement