Aero India Show: एशिया के सबसे बड़े एयर शो का आगाज़, जानें टिकट बुकिंग-टाइमिंग समेत सबकुछ

Aero Show 2023: एशिया का सबसे बड़े एयर शो बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 12 फरवरी से हो गई है. आम जनता भी इस शो का आनंद ले सकती है. अगर आप भी एयर शो देखने का प्लान कर रहे हैं तो यहां चेक करें बुकिंग से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
Aero Show 2023 Aero Show 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़े एयर शो की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी ने बेंगलुरु में एयर इंडिया शो की शुरुआत की. ये कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इस एयरो शो में 809 कंपनियां देश की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी. कुल 98 देश इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं, 32 देशों के रक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

कहां और कब हो रहा शो? 
ये कार्यक्रम Yelahanka के एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित किया जा रहा है. इसे अब तक का सबसे बड़ा एयरो शो बताया जा रहा है. कार्यक्रम को 12 फरवरी से 15 फरवरी तक बिजनेस तक ही सीमित रखा जाएगा, लेकिन उसके बाद 16 से 17 फरवरी तक आम जनता भी यहां आ कार्यक्रम को देख सकती है. आइए जानते हैं इस शो की ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लेकर टाइमिंग तक की पूरी डिटेल्स. 

क्या है टिकट का किराया? 
टिकट का किराया इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कैटेगरी में टिकट बुक करा रहे हैं. आइए जानते हैं किराए की डिटेल्स. 

जनरल विजिटर टिकट: आम जनता 16 और 17 फरवरी को शो देखने जा सकती है. इसके लिए किराया 2,500 रुपये तय किया गया है. वहीं, विदेशियों के लिए ये किराया 50 डॉलर तय किया गया है. 

Advertisement

ADVA ticket: अगर आप इसके तहत टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो आपको केवल ADVA (एयर डिस्प्ले व्यूइंग एरिया) में घूमने की परमिशन होगी. इस टिकट की कीमत भारतीय नागरिकों के लिए 1000 रुपये होगी. वहीं, विदेशी नागरिकों के लिए यह राशि 50 डॉलर तय की गई है. इसके तहत अगर आप टिकट बुकिंग करते हैं तो आप 14 से 17 फरवरी के बीच एयर शो देखने जा सकते हैं. 

बिजनेस टिकट: अगर आप बिजनेस सेक्शन के तहत बुकिंग करते हैं तो आप 13 से 15 फरवरी तक शो देखने जा सकते हैं. इसके लिए आपको 5000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, विदेशी नागरिकों तो 150 डॉलर देने होंगे. 

क्या होगी टाइमिंग? 
अलग-अलग शो की टाइमिंग अलग-अलग तय की गई है. आप कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं. 

यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल


कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग? 

अगर आप एयर शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करानी होगी. आइए जानते हैं तरीका

  • सबसे पहले आपको aeroindia.gov.in पर जाना होगा. 
  • होमपेज पर टिकट का ऑप्शन आ रहा होगा. टिकट ऑपशन पर कर्सर ले जाने पर आपको अलग-अलग कैटेगरी नजर आएंगी.
  • अब आप जिस भी कैटेगरी में टिकट बुक करना चाह रहे हैं, उसपर क्लिक कर दें. 
  • कैटेगरी पर क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंचेंगे. यहां जिस तारीख में आप जाना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें. 
  • डेट चुनने के बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर आने के बाद आपको ई-मेल डालना होगा. 
  • ई-मेल डालने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा. 
  • ओटीपी डालने के बाद आपसे आपकी बाकी की जानकारी, जैसे- नाम, फोटो, मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. 
  • इस जानकारी को भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा. 
  • टिकट बुकिंग का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement