'देश में चल रहा IPL यानी इंडिया पेपर लीक...', राघव चड्ढा ने NEET पर उठाए सवाल

राघव चड्ढा ने कहा कि आज नीट और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक होने की वजह से देश के 35 लाख बच्चों का भविष्य दांव पर है. वो 35 लाख बच्चे आज देश की संसद की तरफ इस उम्मीद से देख रहे हैं कि शायद उनके हकों की बात होगी. राघव चड्ढा ने सदन में यह भी बताया कि अब तक कितने पेपर लीक हुए हैं.

Advertisement
AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने मंगलवार को राज्यसभा में NEET समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लीक होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आज देश में दो आईपीएल चल रहे हैं. पहला इंडिया प्रीमियर लीग है, जिसमें बैट-बॉल से खेल होता है. वहीं, दूसरा इंडिया पेपर लीक है, जिसमें पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. 

Advertisement

इंडिया पेपर लीक से नीट-यूजीसी नेट की परीक्षा में बैठने वाले 35 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में है. पिछले 10 साल में केंद्र की सरकार हमारे युवाओं को अच्छी शिक्षा व्यवस्था नहीं दे पाई है. इसलिए इस सरकार में व्यापम घोटाला, नीट, यूजीसी नेट, यूपी पुलिस भर्ती समेत तमाम पेपर लीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली महिला आयोग को कमजोर कर रही AAP सरकार...', स्वाति मालीवाल का केजरीवाल को पत्र

शिक्षा व्यवस्था पर भी राघव चड्ढा ने उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य राघव चड्ढा ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि इस देश में दो शिक्षा व्यवस्थाएं हैं. एक तरफ दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शिक्षा व्यवस्था, जिसके तहत उन्होंने दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाए हैं. बच्चों को बढ़िया करीकुलम और क्वाविटी एजुकेशन दी गई. वहीं, दूसरी तरफ दूसरी शिक्षा व्यवस्था है जिसके तहत परीक्षा माफिया जन्म लेता है, जिसके तहत देश के लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार की कगार पर खड़ा है. 

Advertisement

राघव चड्ढा ने राज्यसभा में और क्या कहा?

भारत की 65 फीसद आबादी 35 साल से कम उम्र की है. हम दुनिया का सबसे युवा देश हैं. भारत की औसत उम्र मात्र 29 साल है. यहां प्राइमरी, सेकेन्डरी और उच्च शिक्षा लेने वाले बच्चों की संख्या मिलाकर करीब 31 करोड़ छात्रों की संख्या है, लेकिन हमारी सरकार ने इन युवाओं के लिए क्या किया है?

राघव चड्ढा ने कहा कि हमारे देश में दो तरह के आईपीएल चल रहे हैं. पहला, गेंद और बल्ले का खेल होता है जिसे इंडियन प्रीमियर लीग कहते हैं. और दूसरा इंडियन पेपर लीक है जिसमें देश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खेल होता है.

यह भी पढ़ें: 'संजय भैया, कांग्रेस और हमको बदनाम करके यहां बैठे हो', राज्यसभा में AAP सांसद पर भड़के प्रफुल्ल पटेल

कौन-कौन से पेपर लीक हुए?

इसके तहत देश के छात्रों का भविष्य सुरक्षित करने के बजाय उन्हें बर्बाद करने का काम किया गया. व्यापम घोटाला, यूजीसी नेट, तेलंगाना सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट हिंदी परीक्षा, असम एचएससी एलसी जनरल साइंस, उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती, राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड, बिहार पीसीएस, गुजरात हेड क्लर्क एग्जाम, एसएसजी सीजीएल, यूपी टीईटी, राजस्थान यूनिवर्सिटी, यूपीपीएससी, महाराष्ट्र एचएससी केमिस्ट्री, आरईईटी, हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा, हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा, रेलवे भर्ती ग्रुप डी परीक्षा, बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा दिल्ली यूनीवर्सिटी लॉ एंट्रेंस परीक्षा, जामिया मिल्लिया लॉ एंट्रेंस परीक्षा और इस साल के नीट पेपर समेत कई पेपर लीक हुए हैं. हम अपने देश के युवाओं को अच्छी शिक्षा व्यवस्था नहीं दे पाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement