आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की बाढ़ को बताया प्रायोजित, BJP पर लगाए आरोप

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'हिमाचल, पंजाब, हरियाणा दिल्ली और यूपी पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. दिल्ली में तीन दिन से बारिश नहीं हुई, फिर बाढ़ का कारण क्या है, इसके पीछे की वजह क्या है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इस स्थिति के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
दिल्ली में यमुना के बढ़े जलस्तर से बाढ़ की स्थिति है दिल्ली में यमुना के बढ़े जलस्तर से बाढ़ की स्थिति है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

दिल्ली में इस वक्त बीते तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है. इसके बावजूद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हैं. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जंग छिड़ी हुई है और आरोप-प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं. आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इस बाढ़ को प्रायोजित बता दिया है. 

Advertisement

पीएम मोदी पर साधा निशाना
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'हिमाचल, पंजाब, हरियाणा दिल्ली और यूपी पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. दिल्ली में तीन दिन से बारिश नहीं हुई, फिर बाढ़ का कारण क्या है, इसके पीछे की वजह क्या है. इसका कारण है भाजपा और केंद्र की दिल्ली के प्रति दुर्भावना, दिल्ली को बर्बाद करने की साज़िश, मोदी जी की दिल्ली के प्रति नफ़रत. यह आपदा की स्थिति है, देश के किसी भी हिस्से में आ सकती है. यह प्रायोजित बाढ़ है, प्रायोजित आपदा है. मोदी जी देश को अनाथ छोड़कर फ्रांस के सैर पर निकल गए जब देश के पांच राज्य बाढ़ की तबाही झेल रहे हैं.' 

बीजेपी पर हुए हमलावर
संजय सिंह ने कहा कि, 'अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ जमीन पर हैं, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. हमारे विधायक-पार्षद लोगों की सेवा में हैं. यूपी या हरियाणा के मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं दिखी. हथिनीकुंड बराज से दिल्ली, यूपी और हरियाणा की तरफ़ पानी जाता है. तीनों तरफ बराबर पानी छोड़ा जाता तो तीनों ही सुरक्षित रहते. लेकिन 9 तारीख से 13 तारीख़ तक पूरा पानी हथिनीकुंड बराज से दिल्ली की तरफ छोड़ा गया. हमारे पास पूरा लॉग सीट है जिसमें यह देखा जा सकता है. शर्म आती है कि ऐसी आपदा में भी भाजपा के नेता, सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली की मुसीबत का मजाक उड़ा रहे हैं.

Advertisement

आज बेहतर होता कि उनके सातों सांसद हरियाणा सरकार से अपील करते कि बराबर बराबर पानी छोड़ी जाए तीनों राज्यों की तरफ. 230 किमी का रास्ता है हथिनीकुंड से दिल्ली और इस रास्ते में हरियाणा का भी हिस्सा है और यूपी का भी. दिल्ली के साथ यूपी और हरियाणा के भी कुछ हिस्से डूब गए.

सीएम केजरीवाल ने कहा, दोष देने का समय नहीं
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह आईपी बस स्टैंड और डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास ड्रेन नंबर-12 पर बने रेगुलेटर (आईएनएफसी रेगुलेटर) का दौरा कर जायजा लिया. यह रेगुलेटर गुरुवार शाम करीब 7 बजे पानी का भारी दबाव पड़ने पर क्षतिग्रस्त हो गया था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरी रात रेगुलेटर की मरम्मत कार्य में जुटे अफसरों और स्टाफ से बात कर जानकारी ली और उनके कार्य को सराहा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यमुना में बढ़े जलस्तर से दिल्ली जल बोर्ड का इंद्रप्रस्थ रेगुलेटर क्षतिग्रस्त हो गया. 

दिल्ली सरकार, एनडीआरएफ और आर्मी की टीमें इसे ठीक कर रही हैं. हमारी कोशिश है कि शहर में पानी नहीं घुसना चाहिए. रेगुलेटर क्षतिग्रस्त होने पर राजनीति कर रही भाजपा को सीएम केजरीवाल ने करारा जवाब देते हुए कहा कि इस समय भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह एक-दूसरे को दोष देने का समय नहीं है, हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं. इस दौरान राजस्व मंत्री आतिशी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज भी उपस्थित रहे.

Advertisement

क्यों शहर में घुस रहा यमुना का पानी?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यमुना में पानी का बहाव बहुत ज्यादा है. पानी के तेज बहाव के कारण डीजेबी का यह रेगुलेटर मुड़ गया है. इसकी वजह से यमुना का पानी शहर के अंदर घुसने लग गया. इसकी मरम्मत की जा रही है. पूरी रात इंजीनियरों और स्टाफ ने मिलकर इसकी मरम्मत करने की कोशिश की है. रेगुलेटर की मरम्मत में जुटे सभी स्टाफ को मैं धन्यवाद करता हूं. मुझे उम्मीद है कि शाम तक इसको दुरूस्त कर लिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement