उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे अतीक के बेटे असद का गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. इस एनकाउंटर में असद के अलावा शूटर गुलाम भी ढेर हो गया. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं, जोकि जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को गर्मी सताने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हीटवेव की बात कही है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के खाते में जल्द 68.17 करोड़ रुपये आएंगे. ये कमाई उन्हें उनके पिता की कंपनी के जरिए होगी.
उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे अतीक के बेटे असद का गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. इस एनकाउंटर में असद के अलावा शूटर गुलाम भी ढेर हो गया. यूपी एसटीएफ ने 48 दिन से फरार चल रहे दोनों शूटरों को झांसी में मार गिराया. असद पर ये कार्रवाई ऐसे वक्त पर हुई, जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अलग अलग जेलों से प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया. दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
2- 'कांग्रेस-NCP के विधायक हमारे संपर्क में हैं, सही समय पर पार्टी में होंगे शामिल', फडणवीस का बड़ा बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने 'मुंबई तक' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राकांपा (NCP) और कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए उनके संपर्क में हैं. फडणवीस ने कहा कि सही समय आने पर ये विधायक भाजपा में शामिल होंगे. फडणवीस ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्षी दलों में किसी मुद्दे पर एक राय नहीं है. विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को शरद पवार ने खारिज कर दिया है.
3- लॉकअप में रातभर सदमे में बैठा रहा अतीक, बेटे के जनाजे में भी नहीं हो पाएगा शामिल
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया. अतीक अहमद के परिवार के सदस्य या तो जेल में हैं या फिर फरार, ऐसे में सवाल उठता है अब असद का अंतिम संस्कार कैसे होगा और कौन करेगा ? दरअसल अतीक अहमद असद के जनाजे में जाना चाहता था लेकिन कानूनी पेंच होने की वजह से मंजूरी नहीं मिल पाई.
देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को गर्मी सताने लगी है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हीटवेव की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो ओडिशा, गंगीय पश्चिमी बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार के लोगों को हीटवेव परेशान कर सकती है. वहीं, पश्चिमी भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
5- ब्रिटिश पीएम सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को मिलेंगे 68.17 करोड़ रुपये, जानें कहां से होगी ये कमाई
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के खाते में जल्द 68.17 करोड़ रुपये आएंगे. ये कमाई उन्हें उनके पिता की कंपनी के जरिए होगी. दरअसल भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी इंफोसिस (Infosys) के लाभांश में अपने हिस्से के शेयरों के जरिए होगी. आईटी दिग्गज ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं और इसमें उसे करीब 57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है.
aajtak.in