Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 अक्टूबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. हरियाणा चुनाव पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से नाराज चुनाव आयोग ने खड़गे को पत्र लिखा है. देश के बहुचर्चित रूप कंवर सती कांड में बुधवार को 37 साल बाद फैसला आ गया है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सदर बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ सरेआम मारपीट हो गई.

Advertisement
कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा के बयान से चुनाव आयोग नाराज कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा के बयान से चुनाव आयोग नाराज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. हरियाणा चुनाव पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से नाराज चुनाव आयोग ने खड़गे को पत्र लिखा है. देश के बहुचर्चित रूप कंवर सती कांड में बुधवार को 37 साल बाद फैसला आ गया है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सदर बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ सरेआम मारपीट हो गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. पिछले 24 घंटें में इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने हमास-हिज्बुल्लाह के 230 से ज्यादा ठिकानों को टारगेट किया. 

Advertisement

जयराम रमेश और पवन खेड़ा के इस बयान से नाराज चुनाव आयोग, खड़गे को चिट्ठी लिखकर जताई आपत्ति

हरियाणा में 48 सीटें जीतकर बीजेपी ने हैट्रिक मारी है. वहीं जीत की आस लगाए बैठी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा. पार्टी के खाते में सिर्फ 37 सीटें ही आईं. नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार बता दिया था. इसको लेकर चुनाव आयोग ने आपत्ति दर्ज कराई है और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दिया है.

रूप कंवर सती कांड के 37 साल बाद सभी 8 आरोपी बरी, पति की चिता में जलाई गई थी 18 साल की युवती

देश के बहुचर्चित रूप कंवर सती कांड में बुधवार को 37 साल बाद फैसला आ गया है. इस मामले में सभी आठ आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. करीब 37 साल तक चली सुनवाई के बाद विशिष्ट न्यायालय सति निवारण कोर्ट जयपुर ने आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है. इस मामले में आठ आरोपी श्रवण सिंह, महेंद्र सिंह, निहाल सिंह, जितेंद्र सिंह, उदय सिंह, नारायण सिंह, भंवर सिंह और दशरथ सिंह हैं.

Advertisement

'मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है, इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा', थप्पड़ कांड पर बोले लखीमपुर BJP विधायक योगेश वर्मा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सदर बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ सरेआम मारपीट हो गई. बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बीजेपी विधायक को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद अवधेश सिंह के साथ मौजूद अन्य लोग भी विधायक पर टूट पड़े. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कराया. यह घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गई है. इसको लेकर विधायक योगेश वर्मा का बयान सामने आया है. 

दिसंबर 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज, मोदी कैबिनेट का अहम फैसला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिड डे मील, मुफ्त राशन, योजना, पीएम पोषण योजना, आईसीडीएस, आकांक्षी की सभी योजनाओं के तहत फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति को जुलाई, 2024 से दिसंबर, 2028 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. इसका उद्देश्य एनीमिया और पोषण (micronutrients) संबंधी कमियों से निपटने या दूर करना है. योजना के लिए केंद्र ने 17,082 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

Advertisement

बिल में से खोज-खोजकर मार रहा इजरायल... हिज्बुल्लाह-हमास के 230 ठिकाने हैवी बमबारी से उड़ाए

इजरायल अपने वादे को पूरा करने में जुटा है. लेबनान और गाजा से हिज्बुल्लाह का सफाया करके रहेगा. पिछले 24 घंटें में इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने हमास-हिज्बुल्लाह के 230 से ज्यादा ठिकानों को टारगेट किया. उन्हें बर्बाद किया. इजरायल हिज्बुल्लाह आतंकियों को उनके बिलों से निकाल-निकाल कर मार रहा है. दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के कई लॉन्च पैड्स को तबाह किया है. इन्हीं लॉन्च पैड्स से रॉकेट और ड्रोन दागकर हिज्बुल्लाह उत्तरी इजरायल के निवासियों की जान लेता था. इसके अलावा कई एयरस्ट्राइक किए गए हैं, जिसमें कई आतंकियों को मारा गया है. कई हिज्बुल्लाह ठिकाने बम गिराकर खत्म कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement