Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 नवंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 8 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानि सोमवार को भी प्रदूषण से राहत नहीं है.

Advertisement
 सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानि सोमवार को भी प्रदूषण से राहत नहीं है. दिवाली के चार दिन बाद भी दिल्ली के आसमान में पॉल्यूशन की चादर से धुंध छाई हुई है. वहीं, तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. और टी-20 वर्ल्डकप में सोमवार को भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. आइए पढ़ते हैं सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement

Air Pollution: दिल्ली की हवा अब भी साफ नहीं, AQI का स्तर 432 
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आज (सोमवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आज भी राजधानी दिल्ली की हवा लगातार 'गंभीर श्रेणी' में बनी हुई है. दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 432 दर्ज किया गया है. 

Petrol-Diesel Price Today: तेल पर कई राज्यों ने घटाया VAT, जानें अब किस स्टेट में सबसे सस्ता और महंगा बिक रहा पेट्रोल-डीजल 
तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. राष्ट्रीय स्तर पर आज (08 नवंबर) लगातार पांचवें दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें स्थिर हैं. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.  वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये व डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का रेट 89.79 रुपये लीटर है. वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर पर टिका है.

Advertisement

Demonetisation: नोटबंदी के पांच साल, जानें कैश और डिजिटल ट्रांजैक्शन में कितना हुआ बदलाव?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के पांच साल हो चुके हैं. 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे. आइए जानते हैं कि नोटबंदी के बाद इन पांच साल में कितना बदलाव आया?

Chhath Puja 2021: नहाए-खाए के साथ शुरू हुआ छठ का महापर्व, आज इन बातों का रखें ख्याल
छठ के महापर्व की शुरुआत आज यानी 8 नवंबर से हो रही छठ है. यह पर्व चार दिन मनाया जाता है. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन क्रमश: अस्त होते और उदय होते सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं. आइए आज नहाय-खाय की पूजन विधि और कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं.

T20 WC में आज टीम इंडिया का विदाई मैच, टूटेगी विराट कोहली-शास्त्री की जोड़ी!
टी-20 वर्ल्डकप में सोमवार को भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी टीम इंडिया आज नामीबिया के सामने होगी. टी-20 वर्ल्डकप में अब ये मैच एक मात्र औपचारिकता ही रह गया है, क्योंकि ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. हालांकि, टीम इंडिया के लिए आज मैच खास इसलिए भी है क्योंकि विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी का भी ये आखिरी मैच है. विराट कोहली, रवि शास्त्री की जोड़ी ने पिछले कुछ साल में टीम इंडिया को कई सफलताएं दिलवाई हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement