Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 सितंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. हरियाणा में बीजेपी को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद से अपने नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा रहा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को 26 सितंबर तक बढ़ा दिया है.

Advertisement
हर‍ियाणा के सीएम नायब स‍िंह सैनी. (फाइल फोटो) हर‍ियाणा के सीएम नायब स‍िंह सैनी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 सितंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. हरियाणा में बीजेपी को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद से अपने नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा रहा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को 26 सितंबर तक बढ़ा दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सांगली में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला. उत्तर प्रदेश के बरेली में भी भेड़ियों ने दस्तक दे दी है.

Advertisement

हरियाणाः कैंडिडेट लिस्ट के बाद बीजेपी में बगावत! अब तक इन 20 नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. लेकिन यह लिस्ट जारी होने के बाद से बीजेपी को अपने नेताओं की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा रहा है. कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऊर्जा और जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और विधायक लक्ष्मण दास नापा समेत कई नेताओं ने टिकट कटने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. 

दिल्ली HC से पूजा खेडकर को राहत, अदालत ने 26 सितंबर तक लगाई गिरफ्तारी पर रोक

दिल्ली हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को 26 सितंबर तक बढ़ा दिया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए अदालत से और वक्त दिए जाने की मांग की है. हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस की दलीलों के बाद सुनवाई को 26 सितंबर तक के लिए टाल दिया और पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को भी 26 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया है और कहा कि उसने दिव्यांगता के फर्जी प्रमाण पत्र जमा किया था.

Advertisement

'महाराष्ट्र के DNA में कांग्रेस की विचारधारा, हम कराएंगे जातिगत जनगणना', सांगली में बोले राहुल गांधी

महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सांगली में एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र के DNA में है. आज लड़ाई विचारधारा की है .पहले राजनीति चलती है आज हिंदुस्तान में विचारधाराओं का युद्ध चल रहा है. एक ओर कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ बीजेपी. हम सामाजिक विकास चाहते हैं, हम सबको जोड़कर साथ आगे बढ़ना चाहते हैं और वो लोग चाहते हैं कि कुछ लोगों को ही फायदा मिले. 

सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई और केजरीवाल ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. दरअसल, केजरीवाल को पहले ईडी ने अरेस्ट किया था, लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement

बहराइच के बाद बरेली में भेड़ियों की दस्तक! दो महिलाओं समेत 3 को किया घायल, खौफ में ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के बहराइच, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर आदि जिलों में आदमखोर भेड़ियों की दहशत है, लेकिन अब इसकी धमक बरेली में भी देखी जा रही है. बरेली के बहेड़ी स्थित मंसूरगंज गांव में नदी के पास भेड़ियों ने हमला कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया. गांव वालों का कहना है कि इससे लोग खौफ में है. उन्होंने तीन भेड़ियों के देखे जाने का दावा किया है. वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई. टीम सर्च अभियान चला रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement