Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 दिसंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 दिसंबर, 2024 की खबरें और समाचार: देवेंद्र फडणवीस आज शाम साढ़े 5 बजे मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दिल्ली की सबसे व्यस्त मानी जाने वाली मेट्रो ब्लू लाइन पर केबल चोरी हो गयी है जिसकी वजह से द्वारका-वैशाली और द्वारका नोएडा रूट पर लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

महाराष्ट्र में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा और देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं एकनाथ शिंदे, अजित पवार डिप्टी सीएम होंगे. इस समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. हैदराबाद में पुष्पा-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दिल्ली की सबसे बिजी मेट्रो लाइन पर केबल की चोरी की घटना हुई है, जिससे मेट्रो की रफ्तार धीमी हो गई है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल और वेन्यू जैसे तमाम मुद्दों को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अपना फाइनल फैसला आज लेगी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें

Advertisement

 फडणवीस की ताजपोशी आज, PM मोदी और CM नीतीश सहित शामिल होंगे NDA के ये दिग्गज
देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वह तीसरी बार राज्य के सीएम की कमान संभालेंगे. मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस शपथ लेंगे. उनके साथ अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर केबल चोर चुरा ले गए तार, कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच थम गई रफ्तार
दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की घटना सामने आई है, जिससे मेट्रो के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है. ब्लू लाइन मेट्रो आज देरी से चल रही है. ये सबसे बिजी मानी जाने वाली लाइन है. पीक टाइम में इसका असर और भी ज्यादा देखने को मिलेगा. लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.केबल की चोरी की घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच रात के वक्त हुई है, जब मेट्रो सेवा समाप्त हो चुकी थी.

Advertisement

'मैंने गोली चलवाई होती तो लाशें बिछ जाती... बांग्लादेश में नरसंहार के मास्टरमाइंड हैं यूनुस', अंतरिम सरकार पर बरसीं शेख हसीना
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अल्पसंख्यकों के कथित उत्पीड़न को लेकर देश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस पर तीखा हमला किया है. न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए हसीना ने यूनुस पर "नरसंहार" करने और हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया.शेख हसीना ने दावा किया कि पांच अगस्त को उनकी और उनकी बहन शेख रेहाना की हत्या की साजिश ठीक उसी तरह रची गई थी जैसे कि 1975 में उनके पिता शेख मुजीब-उर-रहमान को मारा गया था. उन्होंने कहा कि यूनुस सत्ता के भूखे हैं, इसीलिए वह पूजास्थलों को हमलों से बचा नहीं पा रहे हैं.

थियेटर्स में 'पुष्पा' ने मचाया भौकाल, इंटरनेट पर वायरल हुए सीन, फैंस बोले- आग लगा दी
फाइनली... 3 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' थियेटर्स में लगी है. अल्लू अर्जुन की मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि बीती रात हैदराबाद के संध्या थियेटर के बाहर भगदड़ मच गई. इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. एक महिला की मौत हो गई है. वहीं उसका बच्चा भीड़ में दबने की वजह से अस्पताल में नाजुक हालत में है. 

Advertisement

पाकिस्तान के लिए आज बड़ा दिन... चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनेगी या नहीं? हो जाएगा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आज (5 दिसंबर) का दिन काफी खास होने वाला है. इसी दिन फैसला हो जाएगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होगी या फिर नहीं. इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत भी कराया जा सकता है. यह सभी मामले गुरुवार को ही क्लियर हो जाएंगे.दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में ही होनी है. मगर टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हाइब्रिड मॉडल को लेकर विचार कर रहा है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement