Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 05 अगस्त 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 अगस्त 2023 की खबरें: मणिपुर मे तीन लोगों की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. ज्ञानवापी मस्जिद में आज दूसरे दिन भी एएसआई का सर्वे शुरू हो गया है. राजस्थान के भीलवाड़ा में लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में आज गुर्जर समाज ने तीन इालकों में बंद का आह्वान किया है.

Advertisement
मणिपुर में फिर से हो रही है हिंसा मणिपुर में फिर से हो रही है हिंसा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

मणिपुर में बीती रात हुई तीन लोगों की हत्या के बाद हालात फिर तनावपूर्ण हो गए हैं. बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके में आज भारी गोलीबारी हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी में दूसरे दिन का सर्वे शुरू हो गया है. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में नाबालिग लड़की से गैंगरैप के बाद भट्टी में फेंककर मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आज गुर्जर समाज ने तीन इलाकों में बंद का आह्वान किया है.यूपी के मेरठ में बीते 16 महीनों में प्रसव के लिए आईं 60 से 80 महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव मिली हैं. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

मणिपुर: 3 लोगों की हत्या के बाद बिगड़े हालात, ड्रोन, बमों और गोलियों से हमला कर रहे उग्रवादी, बॉर्डर पर स्नाइपर-कमांडो तैनात

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घरों में आगजनी की गई है. इस हिंसा के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं. शनिवार सुबह भी विष्णुपुर के क्वाक्टा इलाके से जबरदस्त फायरिंग हो रही है. पुलिस भी जवाबी कार्रवाई कर रही है.यह गोलीबारी कुकी बहुल पहाड़ी इलाके से हो रही है. 

 वाराणसी: पहले दिन ज्ञानवापी की दीवारों, त्रिशूल और स्वास्तिक की ली गईं तस्वीरें, आज खुलेगा तहखाना
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार को ASI का तीसरे दिन का सर्वे शुरू हो गया है. इस बार सर्वे में मुस्लिम पक्ष भी शामिल हुआ है. को हुए सर्वे में मुस्लिम पक्ष से कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ था. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मद यासीन ने बताया कि हम कानूनी प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे. अब जब सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया तो हम एएसआई सर्वे में पूरा सहयोग करेंगे. 

Advertisement

 राजस्थान में नाबालिग से गैंगरेप के बाद भट्टी में फेंका, दरिंदगी पर उबल पड़ा भीलवाड़ा, बंद का ऐलान

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में नाबालिग लड़की से गैंगरैप के बाद भट्टी में फेंककर मारने का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी  देखने को मिल रही है. शुक्रवार को गुर्जर समाज और बीजेपी नेताओं ने कोटड़ी थाने का घेराव किया और थाने के बाहर धरना दिया है. शनिवार को तीन इलाकों में बंद का आह्वान किया गया है. परिजन को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही है. 

केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर बैन को टाला, अब इस तारीख से लागू होगा प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के इंपोर्ट के लिए लाइसेंसिंग आवश्यकता के इंपलिमेंटेशन को एक नवंबर 2023 तक टालने का फैसला किया है. किया है. ये अपडेट न्यूज एजेंसी रायटर्स की उस रिपोर्ट के बाद आया, जिसमें कहा गया था कि सरकार ने आदेश को कम से कम एक महीने आगे बढ़ा दिया है. 


मेरठ: प्रसव के लिए पहुंचीं 80 महिलाएं HIV पॉजिटिव, 35 की डिलीवरी भी हुई
 उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते 16 महीने में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज (Lala Lajpat Rai Medical College) में प्रसव के लिए आई 60 से 80 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है. मेरठ मेडिकल कॉलेज और जिला स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर बनाए हुए है. रिकॉर्ड के अनुसार, 16 महीने में 60 से 80 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है, जिनका ART सेंटर के माध्यम से इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement