Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 जुलाई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है. इसके अलावा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई गई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (46) का एक किस इन दिनों पूरे फ्रांस में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
पूजा खेडकर पर एक्शन हुआ है पूजा खेडकर पर एक्शन हुआ है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है. इसके अलावा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई गई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (46) का एक किस इन दिनों पूरे फ्रांस में चर्चा का विषय बना हुआ है. शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में मैक्रों ने अपनी खेल मंत्री को किस किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड की घटना को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना में जितने भी लोगों की जान गई है, उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. 

Advertisement


पूजा खेडकर की अफसरी छिनी, भविष्य में भी नहीं बन पाएंगी IAS-IPS, UPSC का बड़ा एक्शन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है. इसके अलावा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई गई है. खेडकर के तमाम दस्तावेजों की जांच के आधार पर यूपीएससी ने खेडकर को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाया.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खेल मंत्री को किया किस, VIRAL हुई इंटीमेट तस्वीर

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (46) का एक किस इन दिनों पूरे फ्रांस में चर्चा का विषय बना हुआ है. शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में मैक्रों ने अपनी खेल मंत्री को किस किया है. इस अंतरंग किस के बारे में पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement

'हमने 23, 24, 25, 26 जुलाई को चार अर्ली वार्निंग भेजीं', वायनाड लैंडस्लाइड पर संसद में बोले गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड की घटना को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना में जितने भी लोगों की जान गई है, उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अमित शाह ने सभापति को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जब इस विषय पर चर्चा की अनुमति दी, मुझे लगा आज का दिन शायद राजनीति से परे होगा लेकिन कुछ टिपण्णियां हुईं. उन्होंने कहा कि जानकारी के आभाव में दोषारोपण हुआ या द्वेष से, ये तो मुझे मालूम नहीं है लेकिन मुझे स्पष्टता देनी है.

ओल्ड राजेंद्र नगर जाना जया प्रदा को पड़ा महंगा, छात्रों ने लौटाया वापस, बोले- राजनीति न करो

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद छात्रों के बीच फैला आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. राउ आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत पर सभी प्रशासन से गुस्साए हुए हैं. इस बीच बीजेपी की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा ओल्ड राजेंद्र नगर में प्रोटेस्ट कर रहे बच्चों के बीच पहुंची और उनसे बातचीत की लेकिन वहां मौजूद छात्रों को जया प्रदा की हमदर्दी पसंद नहीं आई. जब जयप्रदा ने छात्रों से बातचीत की तो जवाब में उनको मिला कि यहां आकर वह राजनीति न करें.

Advertisement

घर आए मेहमान की हत्या के बाद बदले की आग में जल रहा ईरान, मुख्य मस्जिद पर लगाया 'लाल झंडा'

हमास के प्रमुख इस्माइल हनीयेह की हत्या के बाद, ईरान के कोम में जामकरन मस्जिद के गुंबद पर लाल झंडा लगाया गया है. यह लाल झंडा बदला लेने का एक प्रतीक माना जाता है, जो बढ़ते तनाव और इजरायल के खिलाफ संभावित जवाबी हमले का संकेत है. इस्माइल हानियेह नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथग्रहण समारोह के लिए ईरान में थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement